प्रियामणि

भारतीय अभिनेत्री
(प्रियमणि से अनुप्रेषित)

प्रियामणि (जन्म:4 जून 1984) भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री और मॉडल है जो मुख्य रूप से दक्षिण भारत के सिनेमा में काम करती है। प्रियामणि का जन्म एक तमिल ब्राहमण परिवार में हुआ था जिनकी जड़े पालक्काड़ में है। उनका पालन पोषण बेंगलूरू में हुआ। सबसे पहली फ़िल्म उनकी तेलुगू सिनेमा की एवारे अतागाडू थी। उन्होनें 2004 में क्रमशः फिल्में कंगालाल कैधू सेई और सत्यम् के साथ तमिल सिनेमा और मलयालम सिनेमा में पर्दापर्ण किया। 2006 की तेलुगू फ़िल्म पेल्लैना कोठालो उनकी पहली सफल फ़िल्म थी।

प्रियामणि

प्रियामणि
जन्म प्रिया वासुदेव मणि अय्यर
4 जून 1984 (1984-06-04) (आयु 40)
बेंगलूरू, कर्नाटक, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा अभिनेत्री और मॉडल
कार्यकाल 2003–वर्तमान
संबंधी विद्या बालन (बहन)

2007 की तमिल फ़िल्म पारुत्तिवीरन से उन्हें व्यापक पहचान मिली, जिसके लिये उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। इसी साल तेलुगू फ़िल्म यमडोंग से उन्हें वाणिज्यिक सफलता मिली। 2010 की रावण और रावणन से उन्होनें हिन्दी फ़िल्मों में आगाज़ किया। 2012 की चारुलता जिसमें उन्होनें जुड़ी हुई जुड़वा बहनों का किरदार निभाया था के लिये उन्हें आलोचनात्मक प्रशंसा मिली। चेन्नई एक्सप्रेस फ़िल्म में उन्होनें आइटम नम्बर भी किया था। वो विद्या बालन की बहन है।[1][2]

चुनिंदा फ़िल्में

संपादित करें
साल फ़िल्म किरदार भाषा टिप्पणी
2003 एवारे अतागाडू प्रियामणि तेलुगू
2004 कंगालाल कैधू सेई विद्या तमिल
2004 सत्यम् सोना मलयालम
2006 पेल्लैना कोठालो लक्ष्मी तेलुगू
2007 पारुत्तिवीरन मुथाज्गू तमिल सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का तमिल फ़िल्म फेयर पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए विजय पुरस्कार
2007 यमडोंगा माहेश्वरी तेलुगू
2010 रावणन वेनिला तमिल
2010 रावण जामूनी हिन्दी
2010 रगड़ा अस्थालक्ष्मी तेलुगू
2012 चारुलता चारु,
लता
तमिल
कन्नड़ सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार - कन्नड़
2013 चेन्नई एक्सप्रेस आइटम डांसर हिन्दी आइटम गाने में विशेष उपस्थिति
2023 जवान लक्ष्मी हिन्दी

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "विद्या बालन की बहन प्रियामणि की तस्वीरें". आज तक. मूल से 29 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 सितम्बर 2014.
  2. "क्या आप जानते है विद्या बालन की इस बहन को!". पंजाब केसरी. 2 जून 2014. मूल से 6 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 सितम्बर 2014.