प्रीतम प्यारे और वो सब टीवी पर प्रसारित होने वाला एक हास्य धारावाहिक है। यह धारावाहिक ३ मार्च २०१४ से शुरू हुआ और १ अगस्त २०१४ को समाप्त हुआ। यह उस समय सोमवार से शुक्रवार रात ७:३० को देता था।[1]

प्रीतम प्यारे और वो
शैलीहास्य
अभिनीतसिद्धार्थ सागर, तपस्या नायक, प्रसाद बरवे, टिकु तलसानिया
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिन्दी
एपिसोड की सं.११०
उत्पादन
निर्माताविपुल डी शाह और संजीव शर्मा
उत्पादन स्थानमुंबई
प्रसारण अवधिलगभग २२ मिनट
मूल प्रसारण
नेटवर्कसब टीवी
प्रसारण३ मार्च २०१४ –
१ अगस्त २०१४

यह कहानी प्रीतम और प्यारे के भूतो को पकड़ने पर आधारित है। जिसे हास्य रूप देने के लिए इसमें किसी भी भूत को यह दोनों नहीं पकड़ पाते हैं और इन दोनों की गलतियों के कारण गलती से भूत पकड़ में आ जाते है। इसमें दारा कोयला मुख्य खलनायक पिसाच है। जब धारावाहिक के शुरुआत में यह प्रीतम और प्यारे के परिवार को अपने महल में फसा लेता है पर प्रीतम और प्यारे की गलती के कारण उन आत्माओं को वहाँ से भागना पड़ता है। इसके पश्चात दारा कोयला उन लोगो को मारने का प्रयास करते रहता है। प्रीतम और प्यारे के दारा कोयला को हराने के पश्चात टिकु किलवाला के कहने पर वे दोनों भूतनाशक बन जाते हैं। इसके पश्चात प्रति दिन वे नए आत्माओं से लड़ते हैं और गलती के कारण पकड़ लेते हैं। यह अंत तक इसी प्रकार के प्रतिदिन के कहानी के अनूसार चलता रहता है।

  1. "'प्रीतम प्यारे और वो' सब टीवी का एक नया डरावना हास्य धारावाहिक". TellyTRP.in. २६ फरवरी २०१४. मूल से 19 अक्तूबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ३ मार्च २०१४.
  2. "प्रीतम प्यारे और वो में राजेश कुमार एक पिसाच के किरदार में". TellyTRP.in. ९ मार्च २०१४. मूल से 19 अक्तूबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १९ मार्च २०१४.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें