प्रेम दास राई

भारतीय राजनीतिज्ञ

प्रेम दास राई (जन्म ३१ जुलाई १९५४, दार्जिलिंग) भारत के सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट से संबद्ध एक राजनीतिज्ञ है। २००९ चुनावों में वह सिक्किम निर्वाचन क्षेत्र से लोक सभा के लिए चुने गए।[1] उन्हें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान एवं भारतीय प्रबंध संस्थान से दोहरी उपाधि-गृहीत पहला संसद सदस्य होने का गौरव प्राप्त है। २००२ में वह भारत से आइज़नहावर फैलो भी रहे।

प्रेम दास राई

चुनाव-क्षेत्र सिक्किम

जन्म ३१ जुलाई १९५४
दार्जिलिंग, भारत
राजनीतिक दल सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रन्ट
निवास गंगटोक
शैक्षिक सम्बद्धता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर
भारतीय प्रबंध संस्थान, अहमदाबाद

प्रारंभिक जीवन संपादित करें

राई की स्कूली शिक्षा मसूरी में हुई। तत्पश्चात् उन्होंने सन् १९७६ में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर से रासायनिक अभियांत्रिकी में स्नातक एवं १९७८ में भारतीय प्रबंध संस्थान, अहमदाबाद से प्रबन्धन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "सदस्य मुख्य पृष्ठ - श्री प्रेम दास राई". लोक सभा. मूल से 20 नवंबर 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ७ नवम्बर २०१२.