प्रोत्थापन
किसी वस्तु को, किसी यान्त्रिक आलम्ब दिए बिना ही 'हवा' या निर्वात में रोक लेना प्रोत्थापन (Levitation) कहलाता है। इसके लिए उस वस्तु के भार के बराबर बल ऊपर की ओर लगाया पड़ेगा। यह प्रोत्थापन बल विभिन्न रीतियों से उत्पन्न किया जा सकता है, जैसे चुम्बकीय बल, विद्युतस्थैतिक बल, आदि।