बरकतुल्लाह ख़ान

(बरकतुल्लाह खान से अनुप्रेषित)

बरकतुल्लाह खान एक भारतीय राजनेता थे और राजस्थान के मुख्यमंत्री रह चुके है। वे जोधपुर के निवासी थे। इन्हें बड़ी हवेली का फकीर भी कहा जाता है।

बरकतुल्लाह खान

कार्यकाल
9 जुलाई 1971  – 11 अक्टूबर 1973
पूर्वा धिकारी मोहन लाल सुखाड़िया
उत्तरा धिकारी हरि देव जोशी

जन्म 1920
मृत्यु 1973
राजनीतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

व्यक्तिगत जीवन संपादित करें

बरकतुल्लाह खान, फ़िरोज़ गाँधी के दोस्त थे और एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो इन्दिरा गाँधी को भाभी कह कर बुलाते थे।[1] उनकी पत्नी का नाम उषा चतुर्वेदी था[2] जो शादी के बाद बदल कर उषी खान हो गया था (24 दिसम्बर 1935-14 जनवरी 2015)। वे कानपुर के एक ब्राह्मण परिवार में पैदा हुई थीं। लंदन में पढ़ाई करने के बाद वे दिल्ली में वकालत कर रही थीं। उषा जयपुर घूमने आईं थी और वहीं पर इन दोनों की मुलाकात हुई थी। इनकी शादी मुम्बई के ताज होटल में 1962 को हुई थी। 1973 में बरकतउल्लाह खान की मृत्यु के बाद वे 1976 में राज्यसभा की सदस्य भी रहीं थीं। बरकतउल्लाह खान की मृत्यु के बाद वे निहायत ही एकाकी जीवन जी रहीं थी। 14 जनवरी 2015 को जयपुर में उनका निधन हो गया। मृत्युपरांत उनकी देह मेडिकल छात्रों के शोध के लिए मेडिकल कॉलेज को दान कर दी गई। [3]

राजनीतिक जीवन संपादित करें

बरकतउल्ला खान अलवर जिले की तिजारा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे थे। बरकतुल्लाह खान 9 जुलाई 1971 से 11 अक्टूबर 1973 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे। साल 1920 में जोधपुर में जन्में बरकतुल्लाह खान की 11 अक्टूबर 1973 को हार्ट अटैक से उनके कार्यालय में ही उनकी मौत हो गई।[4]


बाहरी कड़ियाँ संपादित करें

  1. [1]The Lallantop
  2. [2]
  3. [3] पत्रिका
  4. [4] Archived 2021-09-19 at the वेबैक मशीन1