बहावलपुर ज़िला

जिला मुख्यालय, पाकिस्तान
(बहावलपुर जिला से अनुप्रेषित)
यह लेख पाकिस्तान के ज़िले के संबंध में है। इसके समनाम नगर हेतु देखें: बहावलपुर

बहावलपुर ज़िला, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का एक ज़िला है। इसका प्रशासनिक मुख्यालय, बहावलपुर शहर है। इस ज़िले का कुल क्षेत्रफल 24,830 है, तथा वर्ष 1998 की जनगणना के अनुसार, इसकी कुल जनसंख्या 2,433,091 थी।[1] यहाँ बोले जाने वाली प्रमुख भाषा पंजाबी है, जबकि उर्दू प्रायः हर जगह समझी जाती है। साथ ही अंग्रेज़ी भी अधिकांश शहरी केन्द्रों में समझी जाती है। प्रभुख प्रशासनिक भाषाएँ उर्दू और अंग्रेज़ी है।

बहावलपुर
ज़िला
पंजाब के ज़िलों के नक़्शे पर बहावलपुर ज़िला 3 नंबर से अंकित है
पंजाब के ज़िलों के नक़्शे पर बहावलपुर ज़िला 3 नंबर से अंकित है
देशपाकिस्तान
सूबा(प्रांत)पंजाब
प्रशासनिक मुख्यालयबहावलपुर
क्षेत्रफल
 • कुल24830 किमी2 (9,590 वर्गमील)
जनसंख्या (1998)[1]
 • कुल24,33,091
 • घनत्व98 किमी2 (250 वर्गमील)
समय मण्डलPKT (यूटीसी+5)
प्रमुख भाषाएँ (1981)पंजाबी[2]
उर्दू


  1. "जिलानुसार आँकड़े" (PDF). पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ़ स्टॅटिस्टिक्स. मूल से 15 नवंबर 2018 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 14 सितंबर 2016.
  2. Stephen P. Cohen (2004). The Idea of Pakistan. Brookings Institution Press. पृ॰ 202. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 0815797613.

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें