सीकर मुख्यालय से दक्षिण की ओर 21 किलोमीटर दूर स्थित हैं। बिडोली के पूर्व में 4 किलोमीटर जीनमाता जी का भव्य मंदिर स्थित हैं।

बिडोली
गाँव
लुआ त्रुटि Module:Location_map में पंक्ति 422 पर: No value was provided for longitude।
देश भारत
राज्यराजस्थान
जिलासीकर
शासन
 • सभापंचायत
 • सरपंचकिशन देवी[1][2]
ऊँचाई424.24 मी (1,391.86 फीट)
भाषा
 • राजकीयहिन्दी
 • मातृमारवाड़ी
समय मण्डलआइएसटी (यूटीसी+५:३०)
पिन३३२ ०२३[3]
दूरभाष कोड91-1572
वाहन पंजीकरणआरजे-२३
निकटतम कस्बाधोद
ग्रीष्मकालीन औसत तापमान46-48 °C
शीतकालीन औसत तापमान0-1 °C

गांव की जनसँख्या २२०४ है व साक्षरता दर ७२.१८ % है। (२०११)[4]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "राजस्थान में 2010 में चुने गये सरपंच" (PDF). मूल (PDF) से 13 जून 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 मई 2013.
  2. "इन्डियन एक्सप्रेस". मूल से 16 मई 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 मई 2013.
  3. बिडोली, सीकर डाकघर विवरण[मृत कड़ियाँ]
  4. "संग्रहीत प्रति". मूल से 2 अप्रैल 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 अप्रैल 2019.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें