बेखुदी

1992 की राहुल रवैल की फ़िल्म

बेखुदी 1992 की राहुल रवैल द्वारा निर्देशित हिन्दी भाषा की प्रेमकहानी फ़िल्म है। इसमें काजोल और कमल सदाना ने मुख्य किरदार निभाए हैं। यह काजोल की पहली फिल्म थी।[1]

बेखुदी

बेखुदी का पोस्टर
निर्देशक राहुल रवैल
अभिनेता काजोल,
कमल सदाना,
तनुजा
संगीतकार नदीम श्रवण
प्रदर्शन तिथि
31 जुलाई 1992
देश भारत
भाषा हिन्दी

राधिका (काजोल) की माता (तनुजा) और पिता (विजयेन्द्र घटगे) ने उसकी शादी कनाडा में विकी (अजय मानकोटिया) से तय की है। वह उसे बेहतर तरीके से जानने के लिए व्यक्तिगत रूप से उससे मिलने के लिए वहां जाने का आग्रह करती है। उसके माता-पिता सहमत होते हैं। कनाडा में वह विकी से मिलती है और शुरुआत में उसे मंजूर भी कर देती है। तब वह रोहित (कमल सदाना) से मिलती है और धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के साथ प्यार करते हैं। जब उसके माता-पिता को ये पता लगता है, तो वे क्रोधित होते हैं। विकी भी गुस्सा होता है। वह तीनों एक साथ मिलते हैं और राधािका को विकी से शादी करने के लिए मजबूर करने की योजना बनाते हैं।

मुख्य कलाकार

संपादित करें

सभी नदीम-श्रवण द्वारा संगीतबद्ध।

क्र॰शीर्षकगीतकारगायकअवधि
1."खत मैंने तेरे नाम लिखा"अनवर सागरकुमार सानु, आशा भोंसले6:21
2."आ खेल खेलें हम"सुरेंद्र साथीकुमार सानु, आशा भोंसले5:17
3."तू कहाँ कहाँ ये बता"सिकंदर भारतीविनोद राठौड़5:42
4."देख के ये रुमाल"सिकंदर भारतीकुमार सानु, आशा भोंसले4:38
5."देख के ये रुमाल" (उदासीन)सिकंदर भारतीआशा भोंसले1:44
6."डैडी मम्मी मेरी शादी"अनवर सागरकुमार सानु, आशा भोंसले5:28
7."मुझे क्या पता तेरा घर"साइमा नदीमकुमार सानु, आशा भोंसले5:19
8."मैं प्यार करने वाला हूँ"अनवर सागरविनोद राठौड़5:44
  1. "ऐसा दिखने लगा काजोल का पहला हीरो, मां-बहन को गोली मार पिता ने की थी सुसाइड". दैनिक भास्कर. 12 अप्रैल 2018. मूल से 28 अगस्त 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अगस्त 2018.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें

बेखुदी इंटरनेट मूवी डेटाबेस पर