एनएल बेनो जेफीन(जन्म: 1990) भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) में शामिल होने वाली पहली नेत्रहीन व्यक्ति हैं। इसके पहले वे भारतीय स्टेट बैंक में परिवीक्षाधीन अधिकारी के तौर पर काम कर चुकी हैं। वर्तमान में वे तमिलनाडु के भारतियार विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में पीएचडी कर रही हैं। उन्होने मद्रास विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एमए किया है।[1][2]

  1. एनएल बेनो जेफीन बनीं देश की पहली विजुअल चैलेंज्ड IFS ऑफिसर[मृत कड़ियाँ]
  2. "इस नेत्रहीन बेटी को सलाम, जिसका लोहा मोदी ने भी माना". मूल से 16 जून 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 जून 2015.