बैरी पिया एक भारतीय धारावाहिक है जिसकी सर्जक एकता कपूर है जिन्होंने अपने माता शोभा कपूर के साथ इस धारावाहिक का सह निर्माण किया है। यह धारावाहिक महाराष्ट्र के विदर्भ गाव में खेडूत की पृष्ठभूमि के खिलाफ सेट किया गया। इस शो का प्रीमियर २१ सितंबर २००९ को कलर्स चैनल पर हुआ। टीवी कलाकार शरद केलकर और सुप्रिया कुमारी इस धारावाहिक के मुख्य पात्र ठाकुर दिग्विजय सिंह और अमोली का किरदार निभा रहे है।[1][2]

बैरी पिया
शैलीनाटक
प्रेमकहानी
निर्माणकर्ताएकता कपूर
विकासकर्ताबालाजी टेलीफिल्म्स
लेखकअमित झा
शिरीष लतकर
वंदना तिवारी
अंशुमन सिन्हा
अनिल नागपाल
निर्देशकफहाद कश्मीरी
रणदीप संतराम महादिक
दीपक चवन
संतोष कोल्हे
सूरज राव
रचनात्मक निर्देशकसंदीप सिकंद
अभिनीतशरद केलकर
सुप्रिया कुमारी
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिंदी
सीजन की सं.
एपिसोड की सं.२५३
उत्पादन
निर्माताएकता कपूर
शोभा कपूर
छायांकनसंजय मलवंकर
महेश तलकड़
संपादकविकास शर्मा
निशित शाह
खुर्शीद रिज़वी
कैमरा स्थापनमल्टी कैमरा
प्रसारण अवधि२२-२८ मिनट
मूल प्रसारण
नेटवर्ककलर्स
प्रसारण२१ सितंबर २००९ –
३ सितंबर २०१०
  1. "मुझे अमोली के किरदार के लिए ऐसी अभिनेत्री चाहिए थी जिसकी आंखों में दर्द नजर आये: निर्माता एकता कपूर".
  2. "एकता कपूर की नयी धारावाहिक, बैरी पिया खतरे में?".

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें