यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री

यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री यूनाइटेड किंगडम की सरकार के प्रमुख होते हैं। अधिकांश शाही विशेषाधकारों के प्रयोग हेतु प्रधानमंत्री द्वारा ब्रिटिश राजगद्दी पर बैठे व्यक्ति को सलाह भी देते हैं। यूनाइटेड किंगडम में इंग्लैंड के अलावा उत्तरी आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स शामिल है।

प्रधानमंत्री, यूनाइटेड किंगडम
यूनाइटेड किंगडम का ध्वज
पदस्थ
ऋषि सुनक

25 अक्टूबर 2022 (2022-10-25) से
यूनाइटेड किंगडम की सरकार<बीआर>प्रधानमंत्री कार्यालय
मंत्रिमंडल कार्यालय
शैलीप्रधानमंत्री
(अनौपचारिक)
सही माननीय
(यूके और राष्ट्रमंडल के भीतर)
स्थितिसरकार का प्रमुख
सदस्य
आवास
नियुक्तिकर्ताताज
अवधि कालमहामहिम की खुशी में
उद्घाटक धारकसर रॉबर्ट वालपोल
गठन3 अप्रैल 1721; 303 वर्ष पूर्व (1721-04-03)
उपाधिकारीकोई निश्चित स्थिति नहीं है, हालांकि इसे कभी-कभी धारण किया जाता है
वेतन£157,372 प्रति वर्ष[1]
(एमपी की £81,932 मिलाकर)[2]
वेबसाइट10 Downing Street

ब्रिटेन में पहले लोकतंत्र के स्थान पर राजतंत्र हुआ करता था, जिसमें सभी अधिकार राजगद्दी पर बैठे व्यक्ति के पास होती थी। 19वीं सदी में प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रीमंडल का गठन किया गया। हालांकि वर्षों पुरानी परंपरा के चलते राजगद्दी पर बैठे व्यक्ति को ये अधिकार दिये गए कि वे चुने हुए नेता को प्रधानमंत्री नियुक्त करे।

मंत्रीमंडल स्थापित करने के बाद सीधे तौर पर ब्रिटेन में राजशाही का अंत हो गया, लेकिन फिर भी उनके अधिकार इसके बावजूद बरकरार हैं और वे उन अधिकारों का उपयोग आपातकालीन स्थिति में या ऐसी स्थिति में कर सकते हैं कि कोई उन आदेशों पर सवाल न उठाए अर्थात विवादित फैसले लेने से उन्हें बचना होता है। हालांकि मंत्रीमंडल के बनने के बाद मुख्य रूप से सारे अधिकार प्रधानमंत्री और उसके मंत्रीमंडल के पास ही है।

ब्रिटेन के प्रधान मन्त्री

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Salaries of Members of Her Majesty's Government – Financial Year 2021-22" (PDF). अभिगमन तिथि 2021-12-13.
  2. "Pay and expenses for MPs". parliament.uk. अभिगमन तिथि 2021-12-13.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें