भद्रक जिला

ओडिशा का जिला
(भद्रक ज़िला से अनुप्रेषित)

भद्रक ज़िला (Bhadrak district) भारत के ओड़िशा राज्य का एक ज़िला है। ज़िले का मुख्यालय भद्रक है।[1][2][3]

भद्रक ज़िला
Bhadrak district
ଭଦ୍ରକ ଜିଲ୍ଲା
ओडिशा का ज़िला
ऊपर से, बाएँ से दाएँ: भद्रक नगर दृश्य, धामरा बंदरगाह, आखण्डलमणी मन्दिर, भद्रक रेलवे स्टेशन
ओडिशा में स्थिति
ओडिशा में स्थिति
देश भारत
राज्यओडिशा
मुख्यालयभद्रक
ब्लॉक7
क्षेत्रफल
 • कुल2505 किमी2 (967 वर्गमील)
जनसंख्या (2011)
 • कुल15,06,337
 • घनत्व600 किमी2 (1,600 वर्गमील)
भाषा
 • प्रचलितओड़िया, हो
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)
वाहन पंजीकरणOD
वेबसाइटbhadrak.nic.in

नामोत्पत्ति

संपादित करें

ज़िले का नाम भद्रकाली देवी पर पड़ा है, जिनका मन्दिर ज़िले में ही भद्रक नगर से 8 किमी दूर स्थित है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Orissa reference: glimpses of Orissa," Sambit Prakash Dash, TechnoCAD Systems, 2001
  2. "The Orissa Gazette," Orissa (India), 1964
  3. "Lonely Planet India," Abigail Blasi et al, Lonely Planet, 2017, ISBN 9781787011991