भारत के सार्वजनिक क्षेत्रक बैंक

भारत में उन बैंकों को सार्वजनिक क्षेत्रक बैंक (Public Sector Banks (PSBs)) कहते हैं जिनमें ५०% से अधिक अंश (शेयर) किसी सरकार (केन्द्र सरकार या राज्य सरकार) के पास हों। इन बैंकों के शेयर शेयर बाजार (stock exchanges) में लिस्टेड होते हैं। भारत में सार्वजनिक क्षेत्रक बैंकों की संख्या 27 है। (21 राष्ट्रीयकृत बैंक + 6 स्टेट बैंक समूह (SBI + 5 सहयोगी बैंक))

सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (बैंक)

संपादित करें
राष्ट्रीयकृत बैंक (सरकारी हिस्सेदारी प्रतिषद, मार्च 2023 के अंत में)
  1. भारतीय स्टेट बैंक (57.59%)
  2. केनरा बैंक (62.93%)
  3. बैंक ऑफ़ बड़ौदा (63.97%)
  4. पंजाब नैशनल बैंक (73.15%)
  5. इंडियन बैंक (79.86%)
  6. बैंक ऑफ़ इंडिया (81.41%)
  7. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (76.99%)
  8. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (90.90%)
  9. सेण्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया (93.08%)
  10. यूको बैंक (95.39%)
  11. इण्डियन ओवरसीज़ बैंक (96.38%)
  12. पंजाब एंड सिंध बैंक (98.25%)

1 अप्रैल 2020 सके अनुसार भारत में 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक हैं।[1]

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "मानक चार्टर्ड बैंकों की सूची".