मल्लिका श्रीनिवासन

भारतीय व्यापारी

मल्लिका श्रीनिवासन (तमिल: மல்லிகா ஸ்ரீனிவாசன்) मैसी फार्ग्युसन ट्रैक्टर और कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी टैफे (टीएएफई) की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।[1]

मल्लिका श्रीनिवासन
जन्म १९५९
राष्ट्रीयता भारतीय
शिक्षा की जगह मद्रास विश्वविद्यालय
पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय
पेशा उद्योगपति
गृह-नगर चेन्नई
पदवी अध्यक्ष & प्रबन्धक
जीवनसाथी वेणु श्रीनिवासन, अध्यक्ष, टीवीएस मोटर्स
माता-पिता ए॰ सिवसैलम, इन्दिरा सिवसैलम

सम्मान एवं पुरस्कार

संपादित करें

मल्‍लि‍का श्रीनि‍वासन' को व्‍यापार एवं उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2014 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया।[2] वे तमि‍लनाडु राज्य से हैं।

  1. "कामयाबी के शिखर पर भारतीय महिलाएं". १७ जुलाई २०१२. मूल से 3 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ३० नवम्बर २०१३.
  2. "पद्म पुरस्कारों की घोषणा". नवभारत टाईम्स. 25 जनवरी 2013. मूल से 2 फ़रवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 जनवरी 2014.