मारवाड़ के सुजा राठौड़

राव सुजा जी राठौड़ (शासनकाल 1492-1515) मारवाड़ के शासक थे।[1] वह सतल राठौड़ के भाई राव जोधा के पुत्र थे।[2] उनकी मृत्यु पर, उनके पोते बीरम सिंह और राव गांगा के बीच सिंहासन के लिए संघर्ष हुआ था।

सुजा राठौड़
मारवाड़ के राव
शासनावधिमार्च 1456 – 2 अक्टूबर 1502
निधन1502
जीवनसंगीजैसलमेर के सारंजदेजी
पूरा नाम
सुजदेव राठौड़ (मारवाड़ी)
राजवंशराठौड़
पिताराव जोधा
माताबूंदी के जस्मादेजी साहिबा
धर्मसनातन हिन्दू धर्म

सन्दर्भ संपादित करें

  1. Adams, Archibald (1899). The Western Rajputana States: A Medico-topographical and General Account of Marwar, Sirohi, Jaisalmir. London: Junior Army & Navy Stores.
  2. Singh, Mahendra Pratap. "Marwar: Land of Death". The Rathore. मूल से 11 फ़रवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 फ़रवरी 2017.