मुरीद , पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल ज़िले का एक कस्बा और यूनियन परिषद् है।[3] यहाँ बोले जाने वाली प्रमुख भाषा पंजाबी है, जबकि उर्दू प्रायः हर जगह समझी जाती है। साथ ही अंग्रेज़ी भी कई लोगों द्वारा काफ़ी हद तक समझी जाती है। प्रभुख प्रशासनिक भाषाएँ उर्दू और अंग्रेज़ी है।

मुरीद
कस्बा और यूनियन परिषद्
पंजाब के मानचित्र में चकवाल ज़िला
पंजाब के मानचित्र में चकवाल ज़िला
देशपाकिस्तान
सूबा(प्रांत)पंजाब
ज़िलाचकवाल ज़िला
ज़िला मुख्यालयचकवाल
जनसंख्या (१९९८)
 • कुल[1]
समय मण्डलPKT (यूटीसी+5)
प्रमुख भाषाएँ (१९८१)पंजाबी[2]
उर्दू


  1. "जिलानुसार आँकड़े" (PDF). पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ़ स्टॅटिस्टिक्स. मूल से 15 नवंबर 2018 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 13 नवंबर 2016.
  2. Stephen P. Cohen (२००४). The Idea of Pakistan. ब्रूकिंग्स इंस्टिट्यूशन प्रेस. पृ॰ 202. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 0815797613.
  3. "चकवाल जिले के यूनियनों की सूची". मूल से 14 नवंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 नवंबर 2016.

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें