मेवाती भाषा

(मेवाती से अनुप्रेषित)

मेवाती हरियाणाराजस्थान के मेवात क्षेत्र में बोली जाने वाली एक सामान्य साधारण बोली है। यह राजस्थानी की एक उपभाषा/बोली या उपबोली है, और इससे मिलती-जुलती जाटड़ी की बोली हरियाणवी है।[1][2]

मेवाती
Mewati
बोलने का  स्थान मेवात
तिथि / काल 2011
समुदाय मेव जाति के लोग
मातृभाषी वक्ता 30 लाख
भाषा परिवार
लिपि देवनागरी
भाषा कोड
आइएसओ 639-3 wtm

भौगोलिक विस्तार

संपादित करें

मेवाती बोली का क्षेत्र अधिक नहीं है यह हरियाणा के मेवात जिला की प्रधान बोली है तथा यह राजस्थान के कुछ जिलों में भी प्रमुखता से बोली जाती है।[3]

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. मेवाती बोली या भाषा
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 31 जनवरी 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 31 जनवरी 2018.
  3. मेवाती बोली के बारे में

https://mewatdiary.com Archived 2020-04-22 at the वेबैक मशीन