म्यान्मा का इतिहास
म्यांमार का इतिहास बहुत पुराना एवं जटिल है। इस क्षेत्र में बहुत से जातीय समूह निवास करते आये हैं जिनमें से मान (Mon) और प्यू संभवतः सबसे प्राचीन हैं। उन्नीसविं शताब्दी में बर्मन (बामार) लोग चीन-तीब्बत सीमा से विस्थापित होकर यहाँ इरावती नदी की घाटी में आ बसे। यही लोग आज के म्यांमार पर शासन करने वाले बहुसंख्यक लोग हैं।
म्यांमार का क्रमबद्ध इतिहास सन् 1044 ई. में मध्य बर्मा के 'मियन वंश' के अनावराहता के शासनकाल से प्रारंभ होता है जो मार्कोपोलो के यात्रा संस्मरण में भी उल्लिखित है। सन् 1287 में कुबला खाँ के आक्रमण के फलस्वरूप वंश का विनाश हो गया। 500 वर्षों तक राज्य छोटे छोटे टुकड़ों में बँटा रहा। सन् 1754 ई. में अलोंगपाया (अलोंपरा) ने शान एवं मॉन साम्राज्यों को जीतकर 'बर्मी वंश' की स्थापना की जो 19वीं शताब्दी तक रहा।
बर्मा में ब्रिटिश शासन स्थापना की तीन अवस्थाएँ हैं। सन् 1826 ई. में प्रथम बर्मायुद्ध में अँग्रेजों ने आराकान तथा टेनैसरिम पर अधिकार प्राप्त किया। सन् 1852 ई. में दूसरे युद्ध के फलस्वरूप वर्मा का दक्षिणी भाग इनके अधीन हो गया तथा 1886 ई. में संपूर्ण बर्मा पर इनका अधिकार हो गया और इसे ब्रिटिश भारतीय शासनांतर्गत रखा गया।
1937 से पहले ब्रिटिश ने बर्मा को भारत का राज्य घोषित किया था लेकिन फिर अंगरेज सरकार ने बर्मा को भारत से अलग करके उसे ब्रिटिश क्राउन कालोनी (उपनिवेश) बना दिया। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापान ने बर्मा के जापानियों द्वारा प्रशिक्षित बर्मा आजाद फौज के साथ मिल कर हमला किया। बर्मा पर जापान का कब्जा हो गया। बर्मा में सुभाषचंद्र बोस के आजाद हिन्द फौज की वहां मौजूदगी का प्रभाव पड़ा। 1945 में आंग सन की एंटीफासिस्ट पीपल्स फ्रीडम लीग की मदद से ब्रिटेन ने बर्मा को जापान के कब्जे से मुक्त किया लेकिन 1947 में आंग सन और उनके 6 सदस्यीय अंतरिम सरकार को राजनीतिक विरोधियों ने आजादी से 6 महीने पहले उन की हत्या कर दी। आज आंग सन म्यांमार के 'राष्ट्रपिता' कहलाते हैं। आंग सन की सहयोगी यू नू की अगुआई में 4 जनवरी, 1948 में बर्मा को ब्रिटिश राज से आजादी मिली।
बर्मा 4 जनवरी 1948 को ब्रिटिश उपनिवेशवाद के चंगुल से मुक्त हुआ और वहाँ 1962 तक लोकतान्त्रिक सरकारें निर्वाचित होती रहीं। 2 मार्च, 1962 को जनरल ने विन के नेतृत्व में सेना ने तख्तापलट करते हुए सत्ता पर कब्ज़ा कर लिया और यह कब्ज़ा तबसे आजतक चला आ रहा है। 1988 तक वहाँ एकदलीय प्रणाली थी और सैनिक अधिकारी बारी-बारी से सत्ता-प्रमुख बनते रहे। सेना-समर्थित दल बर्मा सोशलिस्ट प्रोग्राम पार्टी के वर्चस्व को धक्का 1988 में लगा जब एक सेना अधिकारी सॉ मॉंग ने बड़े पैमाने पर चल रहे जनांदोलन के दौरान सत्ता को हथियाते हुए एक नए सैन्य परिषद् का गठन कर दिया जिसके नेतृत्व में आन्दोलन को बेरहमी से कुचला गया। अगले वर्ष इस परिषद् ने बर्मा का नाम बदलकर म्यांमार कर दिया।
ब्रिटिश शासन के दौरान बर्मा दक्षिण-पूर्व एशिया के सबसे धनी देशों में से था। विश्व का सबसे बड़ा चावल-निर्यातक होने के साथ शाल (टीक) सहित कई तरह की लकड़ियों का भी बड़ा उत्पादक था। वहाँ के खदानों से टिन, चांदी, टंगस्टन, सीसा, तेल आदि प्रचुर मात्रा में निकले जाते थे। द्वितीय विश्वयुद्ध में खदानों को जापानियों के कब्ज़े में जाने से रोकने के लिए अंग्रेजों ने भारी मात्र में बमबारी कर उन्हें नष्ट कर दिया था। स्वतंत्रता के बाद दिशाहीन समाजवादी नीतियों ने जल्दी ही बर्मा की अर्थ-व्यवस्था को कमज़ोर कर दिया और सैनिक सत्ता के दमन और लूट ने बर्मा को आज दुनिया के सबसे गरीब देशों की कतार में ला खड़ा किया है।
म्यांमार की क्रांति
संपादित करेंसन् १९८८ में हुए एक विद्रोह के बाद म्यांमार में लोकतांत्रिक आन्दोलन का आरम्भ हुआ।
कालक्रम
संपादित करें- आरम्भिक इतिहास : प्यू और मान
- पेगन वंश (849–1287)
- छोटे राज्य
- अवा (1364–1555)
- हंथनवदी पेगु (Hanthawaddy Pegu) (1287–1539)
- शान राज्य (1287–1557)
- अराकन (1287–1784)
- टौंगू वंश (Toungoo Dynasty) (1486–1752)
- प्रथम टंगू साम्राज्य (1486–1599)
- पुनर्स्थापित टैंगू साम्राज्य (1599–1752)
- कोनबौंग वंश (Konbaung Dynasty) (1752–1885)
- पुनः एकीकरण
- चीन एवं श्याम के साथ युद्ध
- पश्चिम की तरफ प्रसार तथा ब्रिटिश साम्राज्य के साथ युद्ध
- प्रशाशनिक एवं आर्थिक सुधार
- ब्रितानी शासन
- द्वितीय विश्वयुद्ध एवं जापान
- जापान का आत्मसमर्पणेवं आंग सान की हत्या (१९ जुलाई १९४७)
- स्वतंत्र बर्मा (४ जनवरी १९४८)
- बर्मा की क्रान्ति (१९८८)
इन्हें भी देखें
संपादित करेंबाहरी कड़ियाँ
संपादित करें- Biography of King Bayinnaung (r. 1551-1581) U Thaw Kaung
- [1] papers by Burmese historians Than Tun, Yi Yi, U Pe Maung Tin, Ba Shin
- [2] articles on Burma's history
- The Origins of Pagan Bob Hudson
- The Changing Nature of Conflict Between Burma and Siam as seen from the Growth and Development of Burmese States from the 16th to the 19th Centuries Pamaree Surakiat, Asia Research Institute, Singapore, March 2006
- Online Burma/Myanmar Library a veritable mine of information
- Burma — Yunnan — Bay of Bengal (c. 1350-1600) Jon Fernquest
- The Royal Ark: Burma Christopher Buyers
- WorldStatesmen
- The Bloodstrewn Path:Burma's Early Journey to Independence BBC Burmese, September 30, 2005, Retrieved 2006-10-28
- The Nu-Attlee Treaty and Let Ya-Freeman Agreement, 1947 Online Burma/Myanmar Library
- Federalism in Burma Online Burma/Myanmar Library
- Burma Communist Party's Conspiracy to take over State Power and related information Online Burma/Myanmar Library
- Understanding Burma's SPDC Generals Mizzima, Retrieved 2006-10-31
- Strangers in a Changed Land Thalia Isaak, The Irrawaddy, March–April 2001, Retrieved 2006-10-29
- Behold a New Empire Aung Zaw,The Irrawaddy, October 2006, Retrieved 2006-10-19
- Daewoo — A Serial Suitor of the Burmese Regime Clive Parker, The Irrawaddy, December 7, 2006, Retrieved on 2006-12-08
- Heroes and Villains The Irrawaddy, March 2007
- Lion City Lament Kyaw Zwa Moe, The Irrawaddy, March 2007
- Pyu Homeland in Samon Valley Bob Hudson 2005
- The History of India, as Told by Its Own Historians. The Muhammadan Period; by Sir H. M. Elliot; Edited by John Dowson; London Trubner Company 1867–1877. The Packard Humanities Institute, Persian Texts in Translation.
- https://web.archive.org/web/20120107003306/http://news.bbc.co.uk/2/hi/asia-pacific/7543347.stm Was the uprising of 1988 worth it?
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |