म्योर सेन्ट्रल कॉलेज

1866 में सर विलियम म्योर द्वारा स्थापित, इलाहाबाद

म्योर सेन्ट्रल कॉलेज (Muir Central College) सन १८७२ में प्रयाग में स्थापित उच्च शिक्षा के लिए स्थापित एक कॉलेज था। इसकी स्थापना विलियम म्योर (William Muir) द्वारा की गयी थी। यह कॉलेज १९२१ तक स्वतंत्र रहा किन्तु १९२१ में इलाहाबाद विश्वविद्यालय बनने पर उसमें मिला लिया गया।

म्योर सेन्ट्रल कॉलेज (सन १८७७ में)

म्योर सेन्ट्रल कॉलेज के भवनों की डिजाइन ब्रितानी वास्तुकार विलियम इमर्शन ने १८७२ से १८६८ के बीच किया था। पहले यह कॉलेज कोलकाता विश्वविद्यालय से सम्बद्ध था।

सन्दर्भ संपादित करें

इन्हें भी देखें संपादित करें