रवि भूषण भारतीय (जन्म: 25 नवंबर, 1979) बॉलीवुड के अभिनेता हैं, इन्हें रवि साह के नाम से भी जाना जाता है । रवि साह ने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित पान सिंह तोमर एवं फिल्मिस्तान फ़िल्म में अभिनय किया है[1]

रवि साह
पेशा अभिनेता

व्यक्तिगत जीवन

संपादित करें

प्रारंभिक जीवन एवं शिक्षा

संपादित करें

बिहार का पूर्णिया रवि का गृहनगर है। जवाहर नवोदय विद्यालय, पूर्णिया से स्कूल शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि, भोपाल से पत्रकारिता की डिग्री ली।[2] इसके बाद फ़िल्म इंस्टिट्यूट पुणे में अभिनय की शिक्षा ली। रवि ने अपने अभिनय की शुरुआत एक थिएटर कलाकार के रूप में की थी। उन्होंने राम गोपाल बजाज, स्वर्गीय हबीब तनवीर, आलोक चटर्जी और स्वर्गीय अलखनंदन के साथ 5 वर्षों से अधिक समय तक थिएटर में काम किया। रवि इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन के सदस्य हैं।

प्रमुख फिल्में

संपादित करें
साल फ़िल्म किरदार टिप्पणी
2020 रात अकेली है[3] केवल (ट्रक चालक)
2019 नक्काश सब इंस्पेक्टर
2018 फेमस राजेंद्र
लाइफ ऑफ एन आउटकास्ट
2015 परतु बेहरु सिंह
शी-द मूवी मोंटू मुख्य किरदार
2012 दबंग 2[4] श्रेय
2012 फिल्मिस्तान हाफ़िज़
2011 फ़ोर्स धर्मेश
2010 पान सिंह तोमर बलराम सिंह तोमर

वेब सीरीज

संपादित करें
साल टीवी श्रृंखला किरदार टिप्पणी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म
2021 क्राइम नेक्स्ट डोर[5] इंस्पेक्टर शेखावत मुख्य किरदार डिज्नी और हॉटस्टार
2020 जमतारा [6] महेश नेटफ्लिक्स
  1. "बॉलीवुड में भी चेंज हो रहा है, इसे स्वीकार करना पड़ेगा". दैनिक भास्कर . 8 अगस्त 2014. मूल से 17 अक्तूबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 अक्टूबर 2014.
  2. "अभिनेताओं में दो जमात, पहला स्टार, दूसरा एक्टर". नईदुनिया. 8 अगस्त 2014. मूल से 16 अक्तूबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 अक्टूबर 2014.
  3. "हर फिल्म में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से छा गए अभिनेता रवि साह, छोटे शहर से निकला टैलेंट का खजाना". News18 Hindi. 2020-07-31. अभिगमन तिथि 2021-09-28.
  4. "दबंग 2 में धमाल मचाने आ रहे रवि". जागरण. 1 सितंबर 2012. मूल से 26 फ़रवरी 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 फ़रवरी 2015.
  5. "क्राइम नेक्स्ट डोर में केस की गुत्थी सुलझाएंगे अपने रवि". अभिगमन तिथि 2021-09-28.
  6. "As performers we have to entertain all: Ravi Sah". Hindustan Times (अंग्रेज़ी में). 2021-05-06. अभिगमन तिथि 2021-09-28.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें