राजा रूद्र प्रताप सिंह
सिंगरौली के राजा खैरवार क्षत्रियो का था जो कि अपने पुरवजो के नाम (राजा बेन) बेनवंश(बेलवंश)से जाने जाते थे जैसे सिंगरौली के राजा रूद्र प्रताप सिंह बेनवंश जिनके मृत्यू के पश्चात उनकी धर्म पत्नी राज माता चुनकुमारी जी ने सिंगरौली रियासत को सम्भाला और राज माता चुनकुमारी जी ने वर्ष 1942 मे अपने चंदेलवंशी भाई के पुत्र रामेश्वर सिंह (भतीजे) को गोद लेकर अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था और आज भी उनके पुत्र भुवनेश्वर प्रताप सिंह उत्तराधिकारी है। बेनवंशीयो की दुसरी रीवा के त्योंथर मे बेनवंशी राजा गनपत शाह की थी बेनवंश राजपुत ऐसे कई राज्यो मे अपने पूर्वजो के वंशागत नामो शासन किया करते थे जैसे सोनभद्र जिले मे अगोरी दुर्ग खैरवार राजा बालंदशाह के वंशज मदनशाह का शासन था जो कि बालंदशाह के वंशज बालेंद,बालेंद्र,बालंद,बालम राजा के नाम से कई राज्य मे राज्य किया करते थे जिनके वंशज अभी मौजूद है जैसे अगोरी,कुदरगढ़,जिला सीधी के मड़वास व रीवा मे अभी भी मौजूद है
संपूर्ण भारत की तरह शदियों पहले सिंगरौली में भी सुर्यवंशियो (रघुकुल से संबंधित) का राज्य था ।