राजीव मोटवानी (२६ मार्च १९६२ - ५ जून २००९) स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में सैद्धांतिक संगणक विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान करने वाले पूर्व प्रोफेसर थे।[1] इसके अलावा वह गूगल एवं अन्य कम्पनियों के लिये शुरुआती सलाहकार और समर्थक रहे।[2] वह सन् २००१ में गोडेल पुरस्कार विजेता थे।[3]

राजीव मोटवानी
जन्म २६ मार्च १९६२
जम्मू, भारत
मृत्यु ५ जून २००९
कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका
क्षेत्र संगणक विज्ञान
शिक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर
उल्लेखनीय सम्मान गोडेल पुरस्कार (२००१)
  1. "हर स्टार्ट-अप बिजनेस में थी राजीव की रुचि". बिज़नेस भास्कर. ९ जून २००९. अभिगमन तिथि ३१ जुलाई २०१२.[मृत कड़ियाँ]
  2. चिदानंद राजघट्टा (८ जून २००९). "गूगल के सलाहकार मोटवानी नहीं रहे". नवभारत टाइम्स. मूल से 14 जून 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ३१ जुलाई २०१२.
  3. "विज्ञान में आज → 26 मार्च". शैक्षिक ई-सामग्री. होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केन्द्र. अभिगमन तिथि ३१ जुलाई २०१२.