राधन ,गाँव भारत में उत्तर प्रदेश प्रांत के कानपुर जिले की तहसील बिल्हौर में स्थित है। राधन की कुल जनसंख्या २०१५ की जनगणना के अनुसार ४००९ आंकी गयी थी। यहाँ की प्रमुख भाषा हिन्दी है। यह क्षेत्र कानपुर शहर और जिले से ४२ किलोमीटर की दूरी पे स्थित है। पास के गाँवों में उत्तरीपुरा,जैसरमऊ, सैबसू, सदिकामऊ, आदि हैं |

राधन
—  गाँव  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य उत्तर प्रदेश
जनसंख्या 3,809 (२००१ के अनुसार )

निर्देशांक: 26°44′N 80°07′E / 26.74°N 80.12°E / 26.74; 80.12

यह क्षेत्र गंगा के अधिक नजदीक होनी के कारण कटरी क्षेत्र है, लोग मई-जून के महीनों में कटरी पे कब्जा करना शुरू कर देते हैं |कहा जाता है की राधन और आसपास के लोग कटरी क्षेत्र के लिए मार-धाड़ करते हैं और कई बार तो गोलियां भी चल जाती हैं | आसपास के गाँव जिनमें से सैबसू बहुत ही लड़ाकू गाँव है | यहाँ के किसानो की मुख्य फसल आलू है। किसान को आलू रखने के लिये २ शीत-गृह उपलब्ध हैं। यहाँ से जी॰टी॰ रोड ३ किलो मीटर के आस पास है |गाँव के निवासी दीपक अग्निहोत्री ने बताया कि हमारा गाँव दिन प्रतिदिन हालत से सुधर रहा है और कटरी क्षेत्र कम हो रहा है और शिक्षा के स्तर से आगे बढ़ रहा है, इस गाँव के निवासी दीपक गाँव- गाँव घूमकर बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहे हैं |

विकास दर संपादित करें

विकाश का दर दिन प्रतिदिन बेहतर हो रहा है और साक्षरता का स्तर भी बढ़ता जा रहा है |

सन्दर्भ संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें