रायपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन

भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में एक रेलवे स्टेशन

रायपुर जंक्शन (स्टेशन कोड़: R), छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर शहर में स्थित एक रेलवे स्टेशन है। यह भारत के उन चुनिंदा रेलवे स्टेशनों में से एक है, जिसे भारतीय रेलवे द्वारा ग्रेड 'ए -1' दिया गया है और यह भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाले रेलवे स्टेशनों में से एक है। यह स्टेशन हावड़ा-नागपुर-मुंबई रेलमार्ग पर स्थित प्रमुख स्टेशनों में से एक है। यह रायपुर-विजयनगरम शाखा रेलमार्ग का उद्गम स्थल भी है। रायपुर रेलवे स्टेशन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है।

रायपुर जंक्शन
एक्सप्रेस ट्रेन और यात्री ट्रेन स्टेशन
रायपुर जंक्शन, बाहरी दृश्य
सामान्य जानकारी
स्थानस्टेशन रोड़, रायपुर, छत्तीसगढ़
भारत
निर्देशांक21°15′23″N 81°37′47″E / 21.2564°N 81.6298°E / 21.2564; 81.6298निर्देशांक: 21°15′23″N 81°37′47″E / 21.2564°N 81.6298°E / 21.2564; 81.6298
उन्नति314.350 मीटर (1,031.33 फीट)
स्वामित्वभारतीय रेलवे
लाइन(एँ)/रेखा(एँ)हावड़ा-नागपुर-मुंबई रेलमार्ग का बिलासपुर-नागपुर खंड और रायपुर-महासमुंद-विजयनगरम रेलमार्ग
प्लेटफॉर्म7
ट्रैकब्रॉड गेज 1,676 मि॰मी॰ (5 फीट 6 इंच)
निर्माण
संरचना प्रकारमानक (भूमि पर)
पार्किंगउपलब्ध
अन्य जानकारी
स्थितिसंचालित
स्टेशन कोडR
ज़ोन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
मण्डल रायपुर रेलवे मंडल
इतिहास
प्रारंभ1888
विद्युतित1935-45
पूर्व नामबंगाल नागपुर रेलवे और दक्षिणपूर्व रेलवे
यात्री
Passengers5,50,000
Location
रायपुर जंक्शन is located in छत्तीसगढ़
रायपुर जंक्शन
रायपुर जंक्शन
Location in Chhattisgarh
रायपुर जंक्शन is located in भारत
रायपुर जंक्शन
रायपुर जंक्शन
Location in India

बंगाल नागपुर रेलवे का गठन 1887 में नागपुर छत्तीसगढ़ रेलवे के उन्नयन के उद्देश्य से किया गया था और फिर इसे बिलासपुर के माध्यम से आसनसोल तक विस्तारित किया गया।[1] हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेलमार्ग पर नागपुर से आसनसोल के बीच बंगाल नागपुर रेलवे मुख्य रेलमार्ग को 1 फरवरी 1891 को सामान यातायात के लिए चालु किया गया था।[2]

79 कि॰मी॰ (49 मील) लंबी विजयनगरम-पार्वतीपुरम लाइन 1908-09 में चालु की गई थी और 1913 में सालुर तक विस्तार किया गया था। पार्वतीपुरम-रायपुर लाइन 1931 में पूरी हुई।[2]

विद्युतीकरण

संपादित करें

1935-45 में बिलासपुर-भिलाई खंड का विद्युतीकरण किया गया।[3]

  1. "Number 1 Down Mail". Railways of the Raj. मूल से 11 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2012-11-10.
  2. "Major Events in the Formation of S.E. Railway". South Eastern Railway. मूल से 1 April 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2012-11-10.
  3. "History of Electrification". IRFCA. मूल से 19 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2012-11-10.