लांगटांग
लांगटांग (नेपाली: लाङटाङ) नेपाल का एक क्षेत्र है, जो काठमांडू घाटी से उत्तर में तिब्बत के साथ सीमावर्ती है। यहाँ पर स्थित हिमालय के खण्ड को लांगटांग हिमाल बुलाते हैं। लांगटांग राष्ट्रीय उद्यान इस क्षेत्र में स्थित है और उसमें हिन्दूओं के लिए पवित्र गोसाइँकुण्ड झील स्थित है जहाँ हर अगस्त में तीर्थयात्री आते हैं।
भूकम्प
संपादित करेंइसी क्षेत्र में लांगटांग गाँव हुआ करता था जो मई 2015 नेपाल भूकम्प में आए भयंकर हिमस्खलन से पूरी तरह ध्वस्त हो गया। ३१० व्यक्तियों की जाने गई।[1]
झील चित्र
संपादित करेंइन्हें भी देखें
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- ↑ Cadwalladr, Carole (May 16, 2015). "Nepal earthquake: the village wiped off the map in a few terrifying seconds" (अंग्रेज़ी में). The Guardian. मूल से 31 जनवरी 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 January 2016.