वार्ता:अमनौर प्रखण्ड (सारन)

यह पृष्ठ अमनौर प्रखण्ड (सारन) लेख के सुधार पर चर्चा करने के लिए वार्ता पन्ना है। यदि आप अपने संदेश पर जल्दी सबका ध्यान चाहते हैं, तो यहाँ संदेश लिखने के बाद चौपाल पर भी सूचना छोड़ दें।

लेखन संबंधी नीतियाँ

अमनौर के समीप के गांव संपादित करें

अमनौर छ्परा जिला का एक छोटा सा मार्केट है, अमनौर में एक कालेज है, जिसका नाम है- एच आर कालेज अमनौर । मेरा नाम देवेन्द्र तिवारी है, मै अमनौर के समीप एक छोटे से गांव जिसका

नाम कुआडी है, का निवासी हूं । संप्रति मैं भोपाल में केन्द्र सरकार के कार्यालय में हिन्दी अधिकारी के रुप में कार्यरत हूं । शिक्षा के क्षेत्र मे अमनौर का इलाका हमेशा से अग्रणी रहा है।

मेरा छोटा सा गांव जिसका नाम कुआडी है एक शिक्षित गांव है, इन दो तीन ग्रामों के निवासियों को साक्षर बनाने में श्री विश्वनाथ तिवारी पूर्व प्रधानाध्यापक परशुरामपुर विद्यालय का प्रमुख योगदान रहा है। कुआडी में अधिकतर शैक्षिक रुप से समृध्द ब्राह्मण समुदाय के लोग है, इसे शिक्षकों का गांव कहा जाय तो कोइ अतिश्योक्त नही होगी । बी जे पी के एक प्रसिध्द प्रवक्ता श्री राजीव प्रताप रुडी का पैत्रिक निवास अमनौर ही है । ग्राम कुआडी का स्वतंत्रता पुर्व के समय का प्रसिध्द इतिहास रहा है, भारत छोडो आंदोलन के समय ब्रिटिश सेना मे विद्रोह हो गया था, सेना से करीब दस भारतीय सैनिक् जिनमें अधिकतर सिक्ख़ थे इसी गांव में छुपे थे जिसका अंग्रेज सेना को पता लग गया था , उन्होंने गुप चुप तरीके से घेरा डालकर उनपर फायरिग़ शुरु कर दी,देशभक्त आजादी के दिवाने सैनिक जान बचाने के लिये सामने बांध के किनारे ग़ंड्क नदी म्रें कूद गये, परंतु अंग्रेजी सेना ने उन्हे पानी में ही मशीनगन से भून डाला । आज भी मेरे पिताजी श्री विश्वनाथ तिवारी उन देशभक्त सैनिको को याद कर भावुक हो जाते है, जिन्होने जन्मभूमी की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर डाले ।

                           प्रस्तुति : देवेन्द्र तिवारी

,

                                  हिन्दी अधिकारी,भोपाल
पृष्ठ "अमनौर प्रखण्ड (सारन)" पर वापस जाएँ।