मेरे खयाल से 'राय' ही ठीक है। बुहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल के 'राय' यही वर्तनी प्रयोग करते हैं। इसके अलावा ज्ञातव्य है कि 'ऑ' की मात्रा हिन्दी की देवनागरी में है ही नहीं। यह तो केवल अंग्रेजी के कुछ शब्दों का सही उच्चारण दिखाने के लिये प्रयोग किया जाता है। जैसे कॉलेज। पर कालेज भी सही है। -- अनुनाद सिंहवार्ता १७:०७, २७ अक्टूबर २०१० (UTC)

पृष्ठ "अरुन्धती रॉय" पर वापस जाएँ।