वार्ता:गुलाब सिंह लोधी
प्रकाशित पृष्ठ का शीर्षक गुलाब सिंह लोधा करने बाबत
संपादित करेंवास्तव में यह पेज जिन स्वतंत्रता सैनानी शहीद गूलाब सिंह जी के बारे में बनाया गया है एतिहासिक पुस्तकों में उनके नाम के साथ गुलाब सिंह लोधा ही लिखा हुआ है ना कि लोधी विश्वसनीय प्रमाण हेतु जगदीश सरन शर्मा द्वारा लिखित सन 1975 में प्रकाशित पुस्तक "ENCYCLOPAEDIA INDICA" Published by S.Chand & Co.(Pvt.)Ltd., Ram Nagar, New Delhi-110055 and printed at Rajendra Ravindra Printers(Pvr.)Ltd., Ram Nagar, New Delhi-110055, के पृष्ठ 651 को पढ़ा जा सकता है। (यह पुस्तक विकिपीडिया के अन्य प्रकाशित पृष्ठों पर संदर्भ के रूप में पढ़ी जा चुकी है।) चूंकि विकिपीडिया पर कोई भी जानकारी विश्वसनीयता के मापदंडों पर खरी उतरने पर ही प्रकाशित की जाती है, इसीलिए पाठकों द्वारा विकिपीडिया पर दी गई जानकारी पर विश्वास किया जाता है। अतः विकिपीडिया के प्रबंधक सदस्यों से अनुरोध है कि पृष्ठ का शीर्षक "गुलाब सिंह लोधा" किया जाए और पृष्ठ में अन्य स्थान पर जहां लोधी लिखा है वहाँ लोधा लिखा जाए, हाँ 23 दिसंबर 2013 को केंद्र सरकार द्वारा जो डाक टिकिट जारी किया गया था वह गुलाब सिंह लोधी के नाम से जारी हुआ है इस जानकारी में लोधी लिखा रहने दिया जाए क्योंकि यह प्रमाणित है। लेकिन मेरे द्वारा उल्लेखित जगदीश सरन शर्मा कि उपर्युक्त संदर्भित पुस्तक से यह भी स्पष्ट रूप से प्रमाणित है कि शहिद गुलाब सिंह का जन्म लोधा परिवार में हुआ था और एतिहासिक पुस्तकों में इनके नाम के साथ लोधा ही लिखा है। अतः प्रबंधक सदस्य इस विषय पर अध्ययन व जांच कर कृपया संशोधन कर पृष्ठ का नाम गुलाब सिंह लोधा के नाम से प्रकाशित करें ताकि विकिपीडिया कि निष्पक्षता और विश्वसनीयता पर कोई प्रश्न चिन्ह न लगा सके। Ajay Kumar Lodha (वार्ता) 21:21, 27 सितंबर 2024 (UTC)