यह पृष्ठ तड़ित लेख के सुधार पर चर्चा करने के लिए वार्ता पन्ना है। यदि आप अपने संदेश पर जल्दी सबका ध्यान चाहते हैं, तो यहाँ संदेश लिखने के बाद चौपाल पर भी सूचना छोड़ दें।

लेखन संबंधी नीतियाँ

आकाशीय बिजली(Lighting) क्या है ? संपादित करें

कड़क के साथ आसमान से गिरने वाली बिजली को तडित कहते है । आकाश में बादलों के बीच टकराव होती है, यानी घर्षण होने से अचानक एक इलेक्ट्रोस्टेटिक चार्ज निकलती है। अर्थात तूफानी बादलों में विद्युत आवेश पैदा होता है । ये तेजी से आसमान से जमीन की तरफ आता है । इस दौरान हमेंं तेज कड़क के साथ आवाज सुनाई देती है और बिजली की स्पार्किंग की तरह प्रकाश दिखाई देता है इसी पूरी प्रक्रियाा को आकाशीय बिजली कहते हैं । Aniket Babu (वार्ता) 08:07, 26 जून 2020 (UTC)उत्तर दें

पृष्ठ "तड़ित" पर वापस जाएँ।