वार्ता:व्यौहार राजेन्द्र सिंह

Latest comment: 2 माह पहले by 2401:4900:7B34:648:F1B6:7734:E790:2B8B in topic व्यौहार या ब्यौहार ?

व्यौहार या ब्यौहार ?

संपादित करें

उनका नाम व्यौहार राजेन्द्र सिंह था या ब्यौहार राजेन्द्र सिंह ? अंग्रेजी में उनके नाम की वर्तनी "Beohar Rajendra Simha" मिल रही है जिससे शंका हो रही है कि उनके नाम में कहीं के स्थान पर तो नहीं होना चाहिए?--अनुनाद सिंह (वार्ता) 02:06, 14 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें

मैं उनका पौत्र हूँ, उनके नाम की सही वर्तनी हिंदी में व्यौहार राजेन्द्र सिंह है और अंग्रेज़ी में Beohar Rajendra Simha है, आइए समझते हैं कैसे । हिंदी को अंग्रेज़ी की नज़र से न देखते हुए अंग्रेज़ी को हिंदी की नज़र से देखें तो स्पष्ट हो जाएगा कि अंग्रेज़ी की वर्तनी उपयुक्त नहीं है, पर चली आ रही है । हिंदी उपसर्ग व्यौहार (व्यवहार का अपभ्रंश) को अंग्रेज़ी मे Beohar लिखा जाने लगा है । इसी प्रकार संस्कृत शब्द सिम्ह को हिंदी में सिंह लिखा जाने लगा है और अंग्रेज़ी तो और एक कदम आगे है जिसमें वर्तनी Singh है जबकि होना Simha चाहिए जिससे Sinha शब्द उत्पन्न हुआ है । 2401:4900:7B34:648:F1B6:7734:E790:2B8B (वार्ता) 04:37, 12 सितंबर 2024 (UTC)उत्तर दें
पृष्ठ "व्यौहार राजेन्द्र सिंह" पर वापस जाएँ।