इसमें बहुत सी सामग्री जोड़ी गई है जो पढ़नी बहुत ही मुश्किल है और जिसमें 'हम हिंदुस्तानियों के अंग्रेजी संभाषण में' जैसी ज्ञानकोष के लिए ग़लत भाषा का प्रयोग है। मैं इसे निकालने वाला हूँ। यदि यह सामग्री वास्तव में लाभदायक है तो इसे आम व्यक्ति के पढ़ने लायक़ बनाकर फिर से डालिए। इसमें सामग्री डालने वाले ने अपना नाम भी डाला है, जो विकीनीतियों के विरुद्ध है। कृपया ध्यान दें कि स्पष्ट विकिनितियों के अनुसार विकिपीडिया पर कठिन अध्यात्मिक भाषा का इस्तेमाल मना है। --Hunnjazal (वार्ता) 03:28, 24 जून 2012 (UTC)उत्तर दें

पृष्ठ "शब्दांश" पर वापस जाएँ।