यह पृष्ठ सैंथवार लेख के सुधार पर चर्चा करने के लिए वार्ता पन्ना है। यदि आप अपने संदेश पर जल्दी सबका ध्यान चाहते हैं, तो यहाँ संदेश लिखने के बाद चौपाल पर भी सूचना छोड़ दें।

लेखन संबंधी नीतियाँ

सैंथवार लेख में अनेक गलतियां संपादित करें

सैंथवार लेख में अनेक गलतिया थीं जैसे दिए गए स्त्रोत में इसे कृषक जाति लिखा है, सैंथवार-कुर्मी और सैंथवार-मल्ल की परिभाषा दिया है परंतु लेख में इसके विपरीत इसे क्षत्रिय समूह लिखा गया था। पृष्ठ सैंथवार पर केंद्रित न हो कर प्राचीन मल्ल महाजनपद पर ज्यादा केंद्रित था, मल्ल महाजनपद पर अलग पृष्ठ बनाया जा सकता है। सैंथवार को क्षत्रिय कुलों का समूह बताने के लिए कोई स्त्रोत उपलब्ध नही था। इन सब बिंदुओं को ध्यान में रखकर लेख में बदलाव किए गए हैं, अगर कोई आपत्ति हो तो वार्ता में लिखें। धन्यवाद Anony20 (वार्ता) 04:45, 28 नवम्बर 2020 (UTC)Anony20उत्तर दें

रोहित साव27 उपरोक्त बिंदुओं पर ध्यान दें और बताए कि आपके द्वारा मेरे बदलावों को क्यों हटाया गया। हिंदुस्थान वासी आपसे अनुरोध है कि कृपया ये सुनिश्चित करें कि वापस किसी के द्वारा इस लेख से छेड़-छाड़ न हो। Anony20 (वार्ता) 08:21, 28 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

Karam06 द्वारा बिना संवाद के मेरे द्वारा किए गए बदलाव को हटाया गया है। SM7,अजीत कुमार तिवारी प्रबंधक से अनुरोध है कि इस लेख में मेरे द्वारा अंकित बिंदुओं पर ध्यान देते हुए मेरे संपादन को स्थापित करें एवं पुनः कोई भ्रामक संपादन न हो इसलिए लेख को सुरक्षित करें। Anony20 (वार्ता) 09:25, 28 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

सैंथवार लेख में अनेक गलतिया थीं जैसे दिए गए स्त्रोत में इसे कृषक जाति लिखा है, सैंथवार-कुर्मी और सैंथवार-मल्ल की परिभाषा दिया है परंतु लेख में इसके विपरीत इसे क्षत्रिय समूह लिखा गया था। पृष्ठ सैंथवार पर केंद्रित न हो कर प्राचीन मल्ल महाजनपद पर ज्यादा केंद्रित था, मल्ल महाजनपद पर अलग पृष्ठ बनाया जा सकता है। सैंथवार में सम्मिलित वँशो की जो सूची दी गई थी जिसका कोई सन्दर्भ नही था, बिना सन्दर्भ कुछ भी लिखना प्रमाणित नही रहता। इन सब बिंदुओं को ध्यान में रखकर लेख को पुनः पूर्व स्थिति में परिवर्तित कर रहा हूँ। अगर कोई आपत्ति हो तो वार्ता में लिखें। Anony20 (वार्ता) 00:26, 4 मार्च 2021 (UTC)उत्तर दें

पृष्ठ "सैंथवार" पर वापस जाएँ।