वार्ता:सोमदेव
दो जगह इसमें वर्तनी की अशुद्धियाँ हैं - १. 'बिषादग्रस्त' के स्थान पर 'विषादग्रस्त' होना चाहिए. २. विराम चिन्ह में अशुद्धि है, पूर्णविराम के स्थान पर यहाँ अल्पविराम चाहिए. पर किसी "विद्वान्" संपादक @रोहित साव27 ने की गयी इन शुद्धियों को जल्दबाज़ी में अमान्य कर दिया है. संपादकों को यह निर्देश होना चाहिए कि किसी भी अन्य द्वारा किये गए संशोधनों को बिना पढ़े अमान्य नहीं किया जाना चाहिए. दुर्भाग्य से विकिपीडिया में ज़्यादातर संपादक विद्यार्थी लोग हैं, जो खुद हिंदी भाषा अभी सीख ही रहे हैं, इसलिए संस्कृत के या हिंदी के शब्दों के ज्ञान की उनसे अपेक्षा नहीं की जा सकती. पर इस स्थिति में उन्हें ऐसे संशोधन छोड़ देने चाहियें, बजाय उन्हें निरस्त/अमान्य करने के.
कनाश (वार्ता) 14:04, 28 मई 2020 (UTC)
संदर्भ को सही तरह से नहीं दिया है। स्रोतहीन साँचा लगा देना चाहिए।Adam Chacko (वार्ता) 08:15, 11 जनवरी 2022 (UTC)