विकिपीडिया:गतिविधियाँ/अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय-2
मुख्य पृष्ठ | कार्यकलाप | सदस्यता | प्रायोगिक परियोजना |
परियोजना निर्माण कार्यशाला
भूमिका/संक्षिप्त विवरण
संपादित करेंअटल बिहारी बाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल के स्थापना सप्ताह के अंतर्गत विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम रखे थे जिनमें से एक कार्यक्रम परियोजना निर्माण कार्यशाला का रखा था, इस कार्यक्रम में विश्व विद्यालय की ओर से परियोजना निर्माण हेतु किस प्रकार से लेखन किया जा सकता है इसकी विस्तृत जानकारी देने हेतु आमंत्रित किया गया ।
उद्देश्य
संपादित करेंइस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्व विद्यालय के शिक्षकों प्राध्यापकों को विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण चाहे वह शासकीय अर्धशासकीय हो अथवा निजी क्षेत्र से हो उसके प्रारूप के लेखन मैं किन बातों का ध्यान रखा जाए एवं विकिपीडिया अपने लेखों में किस प्रकार पर संदर्भों का उपयोग करता है इसकी जानकारी देना
तिथि
संपादित करें23 दिसंबर सन 2016
स्थान
संपादित करेंअटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय ,शैक्षणिक परिसर, मिंटो हॉल , भोपाल (भारत)
कार्यक्रम विवरण
संपादित करेंकार्यक्रम में सुयश दिवेदी मैं विश्वविद्यालय के शिक्षकों प्राध्यापकों एवं पीएचडी शोधार्थियों वह जानकारी दी कि किस प्रकार से किसी भी परियोजना का लेख बनाते वक्त सतर्कता रखी जाती है किस प्रकार से संदर्भों का उल्लेख किया जाता है तथा विषय वार लेखकों कैसे बनाया जाता है
- स्वप्निल करंबेलकर ने ओपन सोर्स के बारे में जानकारी दी तथा इस बात की महत्ता के बारे में चर्चा की कि किस प्रकार से आप अपने द्वारा किए गए कार्य को ओपन सोर्स में दे सकते हैं तथा किस प्रकार से कॉपीराइट छोड़ने पर आपके द्वारा किए गए कार्यों को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है कार्यक्रम के दौरान स्वप्निल जी ने कई लेखक जो वहां उपस्थित थे उनकी शंकाओं का निवारण किया ।
सदस्य
संपादित करेंमीडिया कवरेज
संपादित करेंपरिणाम
संपादित करेंलगभग डेढ़ घंटे चली इस विस्तृत चर्चा का बहुत ही सकारात्मक परिणाम रहा उपस्थित शिक्षकों प्रोफेसरों तथा शोधार्थियों ने लेखन के सही तरीके को जाना तथा wikipedia की अन्य प्रकल्पों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारियां ली ।
फॉलोअप
संपादित करेंचित्र दीर्घा
संपादित करें-
परियोजना निर्माण कार्यशाला के दौरान सभा को संबोधित करते हुए माननीय मोहन लाल जी छीपा- कुलपति अटल बिहारी हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल
-
परियोजना निर्माण कार्यशाला के दौरान सभा को संबोधित करते हुए माननीय मोहन लाल जी छीपा- कुलपति अटल बिहारी हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल
-
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षक गण प्रोफैसर गण तथा शोधार्थी छात्र छात्राएं
-
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षक गण प्रोफैसर गण तथा शोधार्थी छात्र छात्राएं
-
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षक गण प्रोफैसर गण तथा शोधार्थी छात्र छात्राएं
-
परियोजना निर्माण तथा लेखन पर चर्चा करते हुए सुयश द्विवेदी
-
ओपन सोर्स पर चर्चा करते हुए स्वप्निल करंबेलकर