विकिपीडिया:गतिविधियाँ/विकी लव्स मॉन्यूमेंट्स - परिचय हेतु समागम
भूमिका/संक्षिप्त विवरण
संपादित करेंविकिमीडिया - भारत द्वारा आयोजित विकी लव्स मॉन्यूमेंट्स प्रतियोगिता के परिचय हेतु ,हिन्दी विकिपेडिया द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल में समागम हुआ।
उद्देश्य
संपादित करेंइस समागम का उद्देश्य भोपाल में स्थित विभिन्न फोटोग्राफी संस्थाओं, क्लबों के सदस्यों विकी लव मॉन्यूमेंट्स प्रतियोगिता के बारे में परिचित कराना।
तिथि
संपादित करें28 अगस्त 2016
स्थान
संपादित करेंकार्यक्रम विवरण
संपादित करेंइस समागम का उद्देश्य भोपाल में स्थित विभिन्न फोटोग्राफी संस्थाओं, क्लबों के सदस्यों विकी लव मॉन्यूमेंट्स प्रतियोगिता के बारे में परिचित कराना था तथा उन्हें प्रेरित करना था कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें तथा इस कार्यक्रम को सफल बनावे। इस कार्यक्रम में 91 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा प्रतियोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक जाना कार्यक्रम अत्यंत ही सफल रहा एवं यहां के फोटोग्राफर को विकी कॉमंस के बारे में भी जानकारी मिली ,उन्होंने यह भी जाना कि किस प्रकार वे अपने फोटोग्राफ्स को क्रिएटिव कॉमंस के मुक्त लाइसेंस के अंतर्गत फोटोग्राफ्स विकिपीडिया को दान कर सकते हैं जिनका उपयोग विभिन्न विकी परियोजनाओं में किया जाएगा। भविष्य में उनके अमूल्य सहयोग की अपेक्षा है।
सदस्य
संपादित करेंपरिणाम
संपादित करेंविभिन्न फोटोग्राफी क्लब से आए सदस्यों ने कार्यक्रम को सराहा तथा उनका यह भी कथन था कि उन्होंने आज एक नई चीज सीखी एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने की मंशा भी व्यक्ति की ।
फॉलोअप
संपादित करेंकार्यक्रम में आए सदस्यों के लिए एक वाट्सऐप ग्रुप बनाया गया तथा विकी लव्स मॉन्यूमेंट्स कार्यक्रम के हेतु फोटो वॉक के लिए उन्हें निमंत्रित भी किया गया तथा उनसे सतत चर्चा की ।