विकिपीडिया:प्रबंधक बैठक/अप्रैल 2024
विकिपीडिया:प्रबंधक बैठक हिंदी विकिमीडियन्स यूजर ग्रूप द्वारा विकिमीडिया फाउंडेशन तथा गूगल के सहयोग से आयोजित सामुदायिक बैठक है जिसका आयोजन 14 अप्रैल 2024 को गाजियाबाद में हो रहा है। इसमें हिंदी विकिपीडिया तथा अन्य हिंदी विकि प्रकल्पों के प्रबंधक शामिल हो रहे हैं।
पृष्ठभूमि
संपादित करें15 अप्रैल 2024 को गुरुग्राम में हिंदी विकिमीडियन्स यूजर ग्रूप विकिमिया फाउं़डेशन तथा गूगल इंडिया के बीच सहभागिता के फलस्वरूप पिछले एक वर्ष के आयोजनों की समीक्षा तथा भावी सहयोग की संभावना की पड़ताल के लिए दिल्ली के विकिमीडियन्स की बैठक आयोजित की गई है। इसमें विकिपीडिया एवं बंधु प्रकल्पों के प्रबंधकों की भागिदारी भी सुनिश्चित हुई। इस बागीदारी के अवसर को बढ़ाने तथा पारस्परिक सहयोग द्वारा विकि परियोजनाओं के प्रबंधक एवं अन्य स्तरों पर लंबित कार्यों के संपादन के लिए प्रबंधक बैठक आयोजित किया गया।
स्थान
संपादित करेंयह बैठक सिद्धार्थ विहार गाजियाबाद में आयोजित की गई।
उद्देश्य
संपादित करें- विकिमीडियन्स प्रबंधकों को परिचय का अवसर उपलब्ध कराकर पारस्परिक सहयोग को बढ़ाना।
- 15 अप्रैल को आयोजित दिल्ली विकिमीडियन्स की बैठक की पूर्व तैयारी।
- समुदाय की समस्याओं की पहचान करना तथा उसके समाधान के मार्ग पर विचार करना।
- हिंदी विकि परियोजनाओं के लंबित कार्यों के निष्पादन पर विचार करना।
- विकि परियोजनाओं में बॉट प्रयोग के सही तरीकों की पहचान एवं प्रशिक्षण।
प्रतिभागिता नियमावली
संपादित करें- इसमें हिंदी विकि परियोजनाओं के सभी वर्तमान प्रबंधक शामिल हो सकते हैं।
- प्रबंधकों के एक दिन के ठहरने तथा नाश्ता दोपहर के भोजन एवं रात्रि भोजन की व्यवस्था होगी।
- आयोजकों की पूर्व अनुमति के बिना प्रतिभागियों द्वारा किये गये किसी भी तरह के व्यय का भुगतान नहीं किया जाएगा।
आयोजक
संपादित करेंप्रतिभागी सूची
संपादित करेंकार्यक्रम रूपरेखा
संपादित करेंरपट
संपादित करें- रपट?