विकिपीडिया:विकिपरियोजना शिल्प संग्रहालय

शिल्प संग्रहालय

शिल्प संग्रहालय, नई दिल्ली

नई दिल्ली में हो रहे शिल्प संग्रहालय के ग्लेम संपादन कार्यक्रम में आपका स्वागत है।

यह कैसे क्रियान्वित होगा?

इस कार्यक्रम का हेतु विकिपिडिया और शिल्प संग्रहालय के सदस्यो से मुलाकात कराना है एवं हस्तकला और शिल्प कला के बारे में लेख लिखना है। संग्रहालय के कुछ कार्यकर्मी हिन्दी विकिपीडिया पर लेख संपादन भी करते हैं। यह कार्यक्रम प्रगति मैदान में स्थित शिल्प संग्रहालय में होगा। यदी आप इस परियोजना में भाग लेना चाहते हैं तो अपना नाम सदस्य विभाग में जोडें।

संपादन के लिए लेख

संपादित करें
  1. शिल्प संग्रहालय ( krishan, राजेन्द्र सिंह)
  2. पिथोरा चित्रकला
  3. कालीघाट चित्रकला (Rajender Singh)
  4. मधुबनी चित्रकला (Anilbhardwajnoida, सुमीत वर्मा)
  5. मृण शिल्प
  6. बनारसी साड़ी (शाहजहाँ अन्सारी, Anilbhardwajnoida)
  7. ब्रोकेड
  8. बीदरी (siddharth0365 )
  9. शेखावाटी चित्रकारी (शील सिंधु मनोहर)
  10. पटचित्र
  11. माँडना चित्रण
  12. गोंड (लोककला)
  13. वारली चित्रकला (Rajender Singh)(शील सिंधु मनोहर)
  14. किन्खाब
  15. भित्तिचित्र कला (Siddharth, Rajender Singh, Krishan)
  16. तुम्बा शिल्प Rajender Singh Vinod Singh)
  17. बाउल लोक गायन Rajender Singh Vinod Singh)
शिल्प संग्रहालय में हिन्दी विकिपीडिया के संपादको अपनी अनुभूति बयान कर रहे हैं
  • सबसे पहला कार्यक्रम २१ अप्रैल को २ बजे से लेकर ५ बजे तक हुआ। हिन्दी विकिपीडिया के सभी संपादको को आनेवाले कार्यक्रमों में भाग लेने का हार्दिक आमंत्रण है।
  • हिन्दी विकिपीडिया का अगला समेलन ७ जुलाय को सुबह ९० बजे शिल्प संग्रहालय, नई दिल्ली मे होगा। हिन्दी विकिपीडिया के सभी संपादको को आनेवाले कार्यक्रमों में भाग लेने का हार्दिक आमंत्रण है।