विकिपीडिया:समाज/प्रस्तावना

विकिपीडिया एक विश्वकोष भी है और एक विकी समाज भी । विकिपीडिया पर आप अभी लेखों को बदल सकते हैं या नये लेख बना भी सकते हैं । आप प्रयोगस्थल में प्रयोग करके देख सकते हैं ।

ज़्यादा जानकारी के लिये, चौपाल पर अपने विचार प्रकट करें, मदद के पन्ने तथा हमारी नीतियां पढें, अन्य विकिपीडयन से सम्पर्क करें और क्या चल रहा है उसका ख्याल रक्खें । अगर आपने पहले ही नहीं बनाया हो तो आप शायद खाता बनाना चाहें । (क्यूं?)