विकिपीडिया वार्ता:प्रबन्धक पद के लिये निवेदन

यह पृष्ठ विकिपीडिया:प्रबन्धक पद के लिये निवेदन पन्ने के सुधार पर चर्चा करने के लिए वार्ता पन्ना है। यदि आप अपने संदेश पर जल्दी सबका ध्यान चाहते हैं, तो यहाँ संदेश लिखने के बाद चौपाल पर भी सूचना छोड़ दें।

ध्यान दें: प्रबन्धक पद के लिये जिस सदस्य को नामित किया जा रहा है, उसे यह प्रस्ताव स्वीकार होना जरूरी है। अतः यदि आप किसी को प्रबन्धक के लिये नामित करते हैं तो सम्बन्धित सदस्य के वार्ता पृष्ट पर उनके लिये भी संदेश लिख दीजिये और उनसे आग्रह कीजिये कि यदि वे इस प्रस्ताव से सहमत हैं तो इस पृष्ठ पर अपनी सहमति प्रकट करें। इसके साथ ही ध्यान रखें कि नये नामांकन का प्रस्ताव सबसे उपर ही लिखें। --Munita Prasadवार्ता ०३:४४, २१ जून २००९ (UTC)

Start a discussion about विकिपीडिया:प्रबन्धक पद के लिये निवेदन

Start a discussion
परियोजना पृष्ठ "प्रबन्धक पद के लिये निवेदन" पर वापस जाएँ