"ताओ-ते-चिंग": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 32:
::''जब देश में हाहाकार और कुव्यवस्था होती है''
::''वफ़ादार मंत्रियों की प्रशंसा सुनाई देती है''
 
नेताओं और राजाओं को शिक्षा दी जाती है कि सब से उत्तम नेतृत्व वह होता है जो लोगों को प्रतीत ही न हो:
::''सब से अच्छा शासक लोगों को एक छाँव ही लगता है''
::''उसे से कम अच्छा शासक लोगों को प्रीय और प्रशंसनीय होता है''
::''उस से भी कम अच्छा वह है जिस से लोगों को भय हो''
::''और सब से बुरा वह है जिस से लोग नफ़रत करें''
::''जो विशवास न करे उस पर विशवास नहीं किया जा सकता''
::''समझदार लोगों का नेतृत्व उनके पीछे चलकर करते हैं''
::''जब कार्य पूरा और ध्येय सफल हो तो सब लोग कहते हैं -''
::''यह तो ख़ुद ही पूरा हो गया''
 
==इन्हें भी देखें==