"अलमाती प्रांत": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 14:
 
==विवरण==
अलमाती प्रांत क़ाज़ाख़स्तान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में स्थित है और इसकी सीमाएँ [[किरगिज़स्तान]] और [[चीन]] के [[शिंजियांग प्रान्त]] से लगती हैं। प्रांत के पश्चिमोत्तरी भाग में प्रसिद्ध [[बालख़ाशबलख़ाश झील]] स्थित है। प्रान्त के दक्षिण में [[तियान शान]] पहाड़ों की इली-पार आलाताऊ (<small>Trans-Ili Alatau</small>) शाखा फैली हुई है।
 
[[सोवियत संघ]] के ज़माने में १० मार्च १९३२ को क़ाज़ाख़स्तान के ऐतिहासिक झ़ेतिसू (<small>Zhetysu</small>) इलाक़े में अल्मा-अता (<small>Alma-Ata</small>) नाम का प्रांत बनाया गया जिसकी राजधानी भी अल्मा-अता शहर था। बाद में एक सिलसिला चला जिसमें कभी तो प्रांत के पूर्वोत्तरी हिस्से को अलग करके तालदी-कोरग़ान प्रान्त बना दिया जाता था और कभी उसका वापस विलय अल्मा-अता प्रान्त में कर दिया जाता था। अप्रैल २००१ में तालदीकोरग़ान शहर को ही अलमाती प्रांत की राजधानी बना दिया गया।