"प्रकाश का वेग": अवतरणों में अंतर

छो r2.7.1) (Robot: Adding km:ល្បឿនពន្លឺ
पंक्ति 73:
== वैद्युत विधियाँ ==
 
(1) '''विद्युच्चुंबकीय तथा स्थिरविद्युत मात्रकों के अनुपात द्वारा ''': सन् 1873 में मैक्सवेल ने प्रकाश को विद्युच्चुंबकीथ तरंग बताया और उसके वेग को विद्युच्चुंबकीय एवं स्थिर विद्युत मात्रकों के अनुपात के बराबर। विद्युत संबंधी विभिन्न परिमाणों को दोनों प्रकार के मात्रकों में आसानी से नापा जा सकता है।
 
(2) '''स्थावर तरंगों का तारों पर बनाना''' : विद्युच्चुंबकीय तरंगों की स्थावर तरंगें दो समांतर तारों पर बनाई जाती हैं। निस्पंद तलों के बीच की दूरी ज्ञात कर तरंगदैर्ध्य मालूम किया जाता है। फिर आवृत्तिकाल मालूम कर वेग मालूम हो जाता है। इस विधि से ब्लोंडेट तथा लेचर ने प्रकाशवेग का मान निकाला।
 
(3) '''कैविटी रेजोनेटर (Cavity Resonator)''' : इसकी मदद से 1947 ई. में अकाशवेग का मान 2,99,792 किमी. प्रति सेकंड निकला। इसेन ने विधि को सुधार कर इस मान को 2,99,792.5 बताया। हन्सेन और बोल ने 1950 ई. में बहुत ही यथार्थ रूप से इस मान को 2,99,789.6 किमी. प्रति सेकंड निकाला।
 
(4) '''सूक्ष्म दैर्ध्य व्यतिकरणी''' : सन् 1950 में फ्रूम ने रेडार तरंगों की सहायता से प्रकाशवेग का मान 2,99,792.6ल् 0.7 किमी. प्रति सेकंड निकाला और फिर सन् 1954 में इस मान को बदलकर 2,99,793.7 बताया।
 
ओबौ और शौरन व्यवस्था का उपयोग दूरी नापने के लिये किया गया। 1947 ई. में जोन ने तथा 1949 और 1954 ई. में अलाक्सन ने इस विधि द्वारा प्रकाशवेग का मान 2,99,794.2 किमी. प्रति सेकंड निकाला।
 
(5) '''घूर्णन स्पेक्ट्रम''' : इसकी सहायता से आर्वाचीन काल में, अर्थात् सन् 1955 में, प्लायर, ब्लैन व कोनर ने मिलकर प्रकाशवेग का मान 2,99,789.8 किमी. प्रति सेंकंड निकाला।
 
इस प्रकार इन सब विधियों से निकाले हुए प्रकाशवेग के मानों का अध्ययन कर हम कह सकते हैं कि सबसे यथार्थ प्रकाशवेग मान 2,99,793.0 किमी. प्रति सेकंड है।