नया पृष्ठ: 300px|right|thumb| दिनशा वाचा '''सर दिनशा इडलजी वाचा''' (Dinshaw Edulji Wacha ; ...
 
छो Bot: अंगराग परिवर्तन
पंक्ति 2:
'''सर दिनशा इडलजी वाचा''' (Dinshaw Edulji Wacha ; १८४४-१९३६) [[भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस]] की स्थापना में प्रमुख योगदान देनेवाले [[बंबई]] के तीन मुख्य [[पारसी]] नेताओं में से एक थे। अपने अन्य दोनों साथी पारसी नेताओं, सर [[फीरोज शाह मेहता]] तथा [[दादा भाई नौरोजी]] के सहयोग से सर दिनशा वाचा ने [[भारत]] की गरीबी और गरीब जनता से सरकारी करों के रूप में वसूल किए गए धन के अपव्यय के विरुद्ध स्वदेश में और शासक देश ब्रिटेन में लोकमत जगाने के लिए अथक परिश्रम किया। सर दिनशा आर्थिक और वित्तीय मामलों के विशेषज्ञ थे और इन विषयों में उनकी सूझ बड़ी ही पैनी थी। वे भारत में ब्रिटिश शासन के विशेषत: ब्रिटेन द्वारा भारत के आर्थिक शोषण के अत्यंत कटु आलोचक थे। वे इस विषय के विभिन्न पहलुओं पर लेख लिखकर और भाषण देकर लोगों का ध्यान आकर्षित करते थे।
 
== परिचय ==
कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन में ही दादाभाई नौरोजी ने देश की वित्तीय स्थिति और प्रकासकीय व्यय के संबंध में एक प्रस्ताव प्रस्तुत करके इस विषय की जाँच कराए जाने का अनुरोध किया कि भारत के प्रशासन तथा सेना में होनेवाले व्यय का कितना भार भारतीय जनता वहन करे और कितना शासक देश ब्रिटेन के जिम्मे हो। इस विषय का आंदोलन दस वर्ष से अधिक समय तक लगातार जारी रहा और दादाभाई नौरोजी ने ब्रिटिश पार्लमेंट में भी इसे विवाद के लिए प्रस्तुत किया। फलत: २४ मई, १८९५ को राजकीय घोषणा द्वारा एक जाँच कमीशन नियुक्त हुआ जिसे भारत में होनेवाले सैनिक और प्रशासकीय व्यय की जाँच करके इस निर्णय का काम सौंपा गया कि उस व्यय का कितना अंश भारत वहन करे और कितना ब्रिटेन।
 
पंक्ति 11:
सर दिनशा इडल जी वाचा ने ८६ वर्ष से भी अधिक आयु भोगी।
 
== बाहरी कड़ियाँ ==
* [http://www.congresssandesh.com/AICC/history/presidents/dinshaw_eduiji_wacha.htm Biography]
* [http://rajyasabha.nic.in/photo/phcommittee/p4.html Portrait]
* [http://encyclopedia.farlex.com/Wacha+Dinshaw+Edulji Wacha Dinshaw Edulji - Hutchinson encyclopedia article about Wacha Dinshaw Edulji<!-- bot-generated title -->] at encyclopedia.farlex.com
 
 
[[श्रेणी:1844 births]]