"ऊर्जा संरक्षण": अवतरणों में अंतर

No edit summary
छो बॉट: अंगराग परिवर्तन
पंक्ति 1:
 
== घर में ऊर्जा संरक्षण के उपाय ==
 
* जब उपयोग में न हो, बल्ब बुझा दें।
पंक्ति 22:
* खाना बनाने से पहले अनाज को भिगोये रखें।
 
== पुनः चक्रित कागज ==
कागज बनाते समय पुनः चक्रित कागज कम प्राकृतिक संसाधन और कम विषाक्त रसायन का उपयोग करता है। यह बताया गया है कि 100 प्रतिशत अवशेष कागज से एक टन कागज का निर्माण किया जा सकता है। यह लगभग 15 वृक्षों को बचाता है।लगभग 2500 किलोवाट ऊर्जा की बचत करता है। लगभग 20 हजार लीटर पानी बचाता है। लगभग 25 किलो ग्राम वायु प्रदूषण को कम करता है।
 
== कृषि कार्यों में ऊर्जा की बचत ==
=== सिंचाई ===
; जल को पंपिंग के माध्यम से बाहर निकालना
* इन पम्प सेटों की कार्यक्षमता में छोटे-बड़े संशोधनों सहित 25 से 35 प्रतिशत के सुधार की संभावना होती है, जैसे इसकी जगह आईएसआई वाले पम्पों को प्रयोग में लाना।
पंक्ति 38:
* दिन के समय बल्बों को बंद रखें।
 
== उर्जा संरक्षण : कुछ जानकारियाँ==
 
* बल्व व ट्यूबलाइट पर जमी धूल को नियमित रूप से साफ़ करते रहे.
पंक्ति 61:
* खाना बनाने हेतु बिजली के स्थान पर सोलर कुकर व पानी गर्म करने हेतु गीजर के स्थान पर सोलर वाटर हीटर का उपयोग कर हम बहुमूल्य विद्युत उर्जा का संरक्षण कर राष्ट्रहित में भागीदार बन सकते है . यदि गीजर का उपयोग करे तो इसे न्यूनतम समय तक उपयोग में लायें इसके लिए थर्मोस्टेट एवं टाइमर के तापमान की सेटिंग का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए.
 
== बाहरी कड़ियाँ==
*[https://cp.tatapower.com/CP_HINDI/save-energy/conserve/energy-saving-tips.aspx ऊर्जा की बचत के टिप्‍स] (टातटा पॉवर)