No edit summary
No edit summary
पंक्ति 34:
साधारण ताप पर यह वायु के ऑक्सीजन और नाइट्रोजन से धीरे धीरे अभिक्रिया करता है, परंतु उच्च ताप पर तीव्र अभिक्रिया द्वारा चमक के साथ जलता है और कैलसियम आक्साइड (CaO) बनाता है। [[जल]] के साथ अभिक्रिया कर यह [[हाइड्रोजन]] उन्मुक्त करता है और लगभग समस्त अधातुओं के साथ अभिक्रिरिया कर यौगिक बनाता है।
 
इसके रासायनिक गुण अन्य क्षारीय मृदा तत्वों ([[स्ट्रांशियम]], [[बेरियम]] तथा [[रेडियम]]) की भाँति है। यह अभिक्रिया द्वारा द्विसंयोजकीय यौगिक बनाता है। ऑक्सीजन के साथ संयुक्त होने पर कैलसियम ऑक्साइड का निर्माण होता है, जिसे [[कली चूना]] (quiklime) भी कहते हैं। पानी में घुलने पर [[कैलसियमकैल्सियम हाइड्रॉक्साइटहाइड्रॉक्साइड]] या [[शमित चूना]] या [[बुझा चूना]] (slaked lime) बनता है। यह क्षारीय पदार्थ है जिसका उपयोग गृह निर्माण कार्य में पुरतान काल से होता आया है। चूने में बालू, जल आदि मिलाने पर प्लास्टर बनता है, जो सूखने पर कठोर हो जाता है और धीरे-धीरे [[वायुमण्डल]] के [[कार्बन डाइऑक्साइड]] से अभिक्रिया कर कैलसियम कार्बोनेट में परिणत हो जाता है।
 
कैलसियम अनेक तत्वों (जैसे हाइड्रोजन, फ्लोरीन, क्लोरीन, ब्रोमीन आयोडीन, नाइट्रोजन सल्फर आदि ) के साथ अभिक्रिया कर यौगिक बनता है। कैलसियम क्लोराइड, हाइड्रोक्साइड, तथा हाइपोक्लोराइड का एक मिश्रण [CaCI<sub>2</sub> Ca (OH)<sub>2</sub> H<sub>2</sub>O] और [CaOCI2] [[ब्लिचिंग पाउडर]] कहलाता है जो वस्त्रों आदि के [[विरंजन]] में उपयोगी है। कैलसियम कार्बोनेट तथा बाइकार्बोनेट भी उपयोगी है।<sub></sub>