"फ़िलिपीन्ज़ के नगर": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 12:
* संघटक शहर (Component Cities) - यह वे नगर हैं जो अति-नगरीकृत स्वतंत्र शहर का दर्जा प्राप्त नहीं कर सकते। इन्हें उस प्रान्त का हिस्सा माना जाता है जिसमें वे भौगोलिक रूप से स्थित हैं। अगर वे किन्हीं दो प्रान्तों की सीमा पर स्थित हैं तो उस प्रान्त का भाग माने जाते हैं जिसकी यह कभी नगरपालिका हुआ करते थे।
 
* स्वतंत्र संघटक शहर (Independent Component Cities) - यह ऐसे शहर हैं जो अति-नगरीकृत स्वतंत्र शहर के स्तर पर तो नहीं हैं लेकिन जिन्हें फ़िलिपीनी संसद (जो कॉन्ग्रेस कहलाती है) ने अपने आसपास के प्रान्त से स्वतंत्र अस्तित्व प्रदान कर दिया है। इस शहरों के निवासी अपनी प्रान्त की सरकार चुनने के लिए मतदान नहीं कर सकती क्योंकि इन नगरों की अपनी भिन्न सरकारें होती हैं। फ़िलिपीन्ज़ में २०१६ तक ऐसे केवल ५ शहर थे - कोताआतोकोताबातो, दगुपान, नागा, ओरमोक और सांतिआगो।
 
== इन्हें भी देखें ==