"धारा स्रोत": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 25:
* [[सक्रिय संक्षारण नियंत्रण]] (ऐक्टिव कोरोसन कन्ट्रोल) के लिये
 
* विद्युत निर्वात युक्तियाँ (जैसे [[कैथोड किरण नलिका]], [[इलेक्ट्रान गन]], [[निर्वात डायोड]], [[निर्वात तेट्रोडटेट्रोड]] आदि) के फिलामेन्ट के लिये नियत धारा अधिक उपयोगी होती है। इससे उनका जीवनकाल बढ़ जाता है।
 
* बैटरी को आवेशित करते समय कुछ वोल्टेज आने तक उसे नियत धारा देकर चार्ज किया जाता है। इसके बाद उसे नियत वोल्टेज रखते हुए चार्ज किया जाता है। इस विधि से चार्ज करने पर चार्ज करने का समय कम लगता है तथा बैटरी के जीवनकाल भी नहीं घटता।