"मुक्त स्रोत": अवतरणों में अंतर

appended content of "ओपन सोर्स", as going to redirect "ओपन सोर्स" to "मुक्त स्रोत".
पंक्ति 4:
 
मुक्त स्रोत प्रणाली की देखा देखी, व्यावसायिक दुनिया को भी यह बात समझ आने लगी। कई अध्ययनशील व तकनीकी लोग तो 20 साल से ही इस विधि को समर्पित थे, व्यावसायिक विक्रेताओं को [[अन्तर्जाल]] की मदद से समझ आया कि वे मुक्त स्रोत की मदद से मुनाफ़ा भी कमा सकते हैं। पहले [[लिनक्स]] केवल अध्ययन के लिए प्रणाली मात्र था जिसका लाभ केवल तकनीकी लोग ही उठा पाते थे, पर अब वह उस स्तर के उपर उठ चुका है। अब लिनक्स प्रचालन प्रणाली के अलावा और भी बहुत कुछ प्रदान करता है: अब, प्रचालन प्रणाली बनाने, उस प्रणाली के लिए प्रोग्राम बनाने व परीक्षित करने, सब कुछ प्रयोक्ताओं तक लाने, मरम्मत करने, बदलाव व ख़ासमख़ास चीज़ें करने आदि के लिए अच्छा ख़ासा ढाँचा बन चुका है। आज के तेज़ी से बदलने वाले विश्व के लिए लिनक्स बिल्कुल तैयार है।
 
ओपन सोर्स सरल शब्दो मे किसी भी सामग्री के [[उत्पादन]], [[विस्तार]] एवं [[विकास]] की वह [[प्रक्रिया]] है जिसमें उत्पादन की प्रक्रिया (जो कि पूरी तरह से खुली व्यवस्था होति है) और [[श्रोत]] को [[प्रकाशित]] एवं बढावा दिया जाता है |इस विचारधारा की शुरुआत के समय यह केवल कम्प्युटर सोफ्टवेयर तक ही सीमित थी। जिसके अन्तरगत विभिन्न सोफ्ट्वेयर के सोर्स कोड को मुफ्त वितरित किया जाता है फिर उसे कोइ भी व्यक्ति अपनी सुविधा के मुताबिक नये और परिवर्तित सोफ्टवेयर को बनाने के लिये इस्तेमाल कर सकता है । और इसमे किसी प्रकार कोइ पाबन्दी नही होती है । इस तरह से ओपन सोर्स केवल सोफ्टवेयर तक सीमित न रहकर हर प्रकार की रचना तक पहुच गया है, जैसे लेख , चीत्र ,सन्गीत ,चलचित्र आदि। आज ओपन सोर्स की ही वजह से गुटनबर्ग प्रोजेक्ट जैसे कई महात्वाकाक्षी अभियानो कि वजह से ग्यान की दुनिया को इस पूजीवादी दुनिया मे आजादी मिल पायी है। किन्तु वे लोग जो दुनिया मे समानता के अधिकार से डरते है वे इसे [[फिलोसौफी]] मानते हैं । [[इंटरनेट]] के आने के बाद ओपन सोर्स की प्रसिद्धि में काफी उभार आया है और साथ ही ओपन सोर्स [[सॉफ्टवेयर]] ओपन सोर्स का प्रमुख चेहरा बनकर उभरा है।
 
ओपन सोर्स की विचारधारा के केन्द्र मे सामाजिक समानता का महान विचार है ज सभी मनुष्य के लिये जीवन की सबसे कीमती पहलू ग्यान के स्वतत्र आदान प्रदान को सुनिश्चित करता है ।
 
==इन्हें भी देखें==