"ऊर्जा संरक्षण": अवतरणों में अंतर

भूमिका
No edit summary
पंक्ति 1:
{{हरित ऊर्जा}}
ऊर्जाकिसी काम को करने के खपतलिए कोऐसी कमविधि या [[प्रकरम]] का पालन करना कि वह काम पूरा होने में कम [[ऊर्जा]] लगे, इसे ही '''ऊर्जा संरक्षण''' कहलाताकरना कहते है।हैं। उदाहरण के लिए आप यदि कार से हर दिन जाना आना कर रहे हैं और यदि आप उसके स्थान पर साइकल का उपयोग करें तो उससे कार में लगने वाले ईंधन की बचत होगी और आपने उस ऊर्जा का उपयोग न कर उसका संरक्षण किया।
 
 
== घर में ऊर्जा संरक्षण के उपाय ==
Line 9 ⟶ 8:
* हमेशा आईएसआई मुहर लगे बिजली उपकरणों और साधनों का प्रयोग करें।
* अपनी ट्यूब लाइट और बल्बों को ऐसी जगह लगाएँ जहाँ प्रकाश आने में दिक्कत न हो।
* ऊर्जा बचाने के लिए सीएफएलएलईडी बल्ब का प्रयोग करें।
 
'''सीएफएल क्यों?'''
Line 37 ⟶ 36:
* पम्प अधिक कारगर तब होता है जब उसकी ऊँचाई कुएं के जल स्तर से 10 फीट से अधिक न हों।
* अच्छी गुणवत्ता वाले पीवीसी सेक्शन पाईप का इस्तेमाल करें ताकि 20 प्रतिशत तक की ऊर्जा व विद्युत को बचाया जा सके।
* निर्माणकर्ता के निर्देशानुसार पम्प सेटों में नियमित तौर पर तेल व [[ग्रीस]] का प्रयोग किया जाना चाहिए।
* वोल्टेज व ऊर्जा संरक्षण की स्थिति को सुधारने के लिए मोटर सहित उपयुक्त आईएसआई मार्क वाले कैपासिटर का प्रयोग करना चाहिए।
* दिन के समय बल्बों को बंद रखें।
Line 45 ⟶ 44:
* बल्व व ट्यूबलाइट पर जमी धूल को नियमित रूप से साफ़ करते रहे.
* पंखो की ब्लेड नियमित रूप से साफ करते रहे और समय समय पर ग्रीसिंग आयलिंग करते रहे. पुराने किस्म के रेगुलेटर के स्थान पर नए टाईप के इलेक्ट्रानिक्स रेगुलेटर लगावे.
* फ्रिज का दरवाजा बार -बार खोलने बंद करने से बिजली की खपत बढ़ती है।
* टी.वी.म्यूजिक सिस्टम और टेपरिकार्ड आदि को स्टेंड बाई मोड में न रखे.
* एक टी.वी. स्टेंड बाई मोड में रखने पर एक वर्ष में ७० यूनिट बिजली खर्च होती है।
Line 62 ⟶ 61:
* भवनों के निर्माण के दौरान प्लाट के चारो तरफ़ उपलब्ध भाग को पेडो/लताओं से आच्छादित करके हम भवनों को गर्म होने से बचा सकते है जिससे भवनों में रहने वालो को सीलिंग फैन और कूलर इत्यादि का कम से कम उपयोग करना चाहिए.
* कमरे की दीवार की भीतरी सतह पर हलके रंगों का प्रयोग करे ऐसा करने से कम वाट के प्रकाश उपकरणों से कमरे को उपयुक्त रूप से प्रकाशमान किया जा सकता है।
* कमरे के लिए हल्के रंग के पर्दों का प्रयोग करें।
* खाना बनाने हेतु बिजली के स्थान पर [[सोलर कुकर]] व पानी गर्म करने हेतु गीजर के स्थान पर सोलर वाटर हीटर का उपयोग कर हम बहुमूल्य विद्युत ऊर्जा का संरक्षण कर राष्ट्रहित में भागीदार बन सकते है। यदि गीजर का उपयोग करे तो इसे न्यूनतम समय तक उपयोग में लायें इसके लिए थर्मोस्टेट एवं टाइमर के तापमान की सेटिंग का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए.
* kamare mye halke rang ke pardo ka istemal karein
 
==इन्हें भी देखें==
*[[ऊर्जा संरक्षण का नियम]]
*[[एलईडी बल्ब]]
 
== बाहरी कड़ियाँ==
*[https://cp.tatapower.com/CP_HINDI/save-energy/conserve/energy-saving-tips.aspx ऊर्जा की बचत के टिप्‍स] (टातटाटाटा पॉवर)
*[http://nanhisiyona.blogspot.com/2017/05/what-is-LED-light-technology-in-hindi.html प्रकाश के लिए एलईडी तकनीक (LED Technology) क्या है? कैसे यह अन्य स्रोतों की अपेक्षा ज्यादा प्रकाश देती है]
*[http://navsancharsamachar.com/%E0%A4%8F%E0%A4%B2%E0%A4%88%E0%A4%A1%E0%A5%80-%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%AC-%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%88%E0%A4%9F-%E0%A4%94%E0%A4%B0-%E0%A4%8A%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9C%E0%A4%BE/ एलईडी ट्यूब-लाईट और ऊर्जा कुशल पंखे]
*[https://www.bhaskar.com/news/MP-JHAB-MAT-latest-jhabua-news-033004-1278129-NOR.html अब एलईडी ट्यूब लाइट और ऊर्जा दक्ष पंखे]
 
[[श्रेणी:ऊर्जा संरक्षण]]