सूचना: साँचा:भीमराव_आम्बेडकर को हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। (ट्विंकल)
पंक्ति 463:
 
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।<span style="color:green;">☆★</span>[[u:संजीव कुमार|<u><span style="color:Magenta;">संजीव कुमार</span></u>]] ([[User talk:संजीव कुमार|<span style="color:blue;">✉✉</span>]]) 08:34, 11 नवम्बर 2018 (UTC)
 
==हिन्दी विकिपीडिया की संस्कृति==
 
सन्देश जी,
 
जैसाकि मैंने पहले ही कहा, मैं आपके स्वतः परीक्षित अधिकार हेतु निवेदन का समर्थन कर दिया है।
 
हम कभी मिले नहीं है और शायद मिलेंगे भी नहीं पर आपकी टिप्पणी में सच्चाई की एक छाप दिखी जो मुझे हिन्दी विकि पर शायद कई महीनों से देखे में नहीं आई और यह अपने आप में एक सुखमय अनुभव है।
 
यहाँ पर एक माननीय पूर्व प्रबंधक मुझे बटेर-मोर, मूर्ख और घमंडी कह चुके हैं। प्रबंधक सूचना पट और चौपाल पर कुछ सभ्य मानकों को बनाए रखने और दोषी सदस्य के विरुद्ध कार्यवाही का अनुरोध यूँ ही चला गया। अब तो लोग मुझे मेरे वार्ता पन्ने पर जो चाहे वो कह देते हैं और यह सब हमारी महान संस्कृति का भाग है। अत: यहाँ अपने योगदान ही से हमें खुश होना चाहिए। किसी क्रिया-प्रतिक्रिया की बहुत अधिक आशा नहीं करना चाहिए। --[[सदस्य:Hindustanilanguage|मुज़म्मिल]] ([[सदस्य वार्ता:Hindustanilanguage|वार्ता]]) 19:45, 19 दिसम्बर 2018 (UTC)